Zee News Opinion Poll On Independence Day: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ZEE NEWS आपके लिए सबसे रोचक ओपिनियन पोल लाया है. पोल में राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल और मनोरंजन से जुड़े सवालों पर लोगों की राय जानी गई है. आजादी के 75 साल पर पूरे होने पर ये खास ओपिनियन पोल किया गया है जिसमें आजादी से अब तक के हर बड़े मुद्दे पर जनता की राय ली गई है. आजाद भारत के हर बड़े चेहरे, हर बड़ी घटना पर लोगों की क्या राय है, ये आपको इस ओपिनियन पोल के जरिए पता चलेगी. किस बड़े चेहरे पर लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, कौन सा मुद्दा लोगों पर सबसे ज्यादा असर डालता है, लोगों की नजर में खेल और मनोरंजन जगत की सबसे बड़ी हस्ती कौन है. इन सब सवालों के जवाब आपको पोल के जरिए मिलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजादी के 75 सालों में सरकारों की सबसे बड़ी नाकामी क्या?


ओपिनियन पोल में जब लोगों से पूछा गया कि आजाद भारत की सबसे बड़ी नाकामी क्या है तो अधिकतर लोगों ने कहा कि गरीबी सरकारों की सबसे बड़ी नाकामी है. इसके बाद लोगों ने आदिवासियों की जमीन छीना जाना, पलायन, शिक्षा और खराब स्वास्थ्य सेवाओं को सरकारों की बड़ी नाकामी बताया. 


1. गरीबी- 17.0%


2. आदिवासियों की छिनती जमीन- 14.0%


3. गांवों से पलायन- 13.0%


4. शिक्षा- 12.0%


5. बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं-  11.0%


6. महिला विरोधी मानसिकता- 10.0%


7. जाति-व्यवस्था- 8.0%


8. धार्मिक ध्रुवीकरण- 6.0%


9. कह नहीं सकते- 3.0%


10. सबको पीने का पानी मुहैया नहीं- 2.0%


11. बेरोजगारी- 1.0%


12. अन्य- 3.0%


75 वर्षों में सरकारों की सबसे बड़ी भूल?


75 सालों में सरकार की सबसे बड़ी भूल या गलत फैसला क्या था, इसपर अधिकतर लोगों ने कहा कि चीन से दोस्ती सरकार की सबसे बड़ी भूल थी. इसके अलावा नोटबंदी, इमरजेंसी और आर्टिकल 370 को लंबे वक्त तक जारी रखना भी सबसे बड़े गलत फैसलों में शामिल हैं.


1. हिंदी-चीनी दोस्ती की नीति- 26.0%


2. नोटबंदी- 25.0%


3. आर्टिकल 370 को सालों तक जारी रखना- 17.0%


4. आपातकाल- 12.0%


5. श्रीलंका में भारतीय सेना भेजना- 11.0%


6. अन्य (अग्निपथ स्कीम, कृषि बिल, कह नहीं सकते आदि)- 9.0%



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर