फूड पॉइजनिंग के कहर से 80 से ज्यादा NCC कैडेट्स अस्पताल में भर्ती, गुस्साए लोगों का ले.कर्नल पर हमला
Food Poisoning: एनसीसी ट्रेनिंक कैंप में खाने में शिकायत के चलते 80 से ज्यादा कैडेट्स की तबीयत खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया. साथ ही गुस्साए लोगों ने इस मामले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल पर हमला पर बोल दिया. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Food Poisoning: केरल में एक ट्रेनिंग कैंप के दौरान नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) के 80 से ज्यादा कैडेट्स को कथित फूड पॉयजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें दो लोगों (एक स्थानीय काउंसिलर और एक वामपंथी पार्टी के नेता) को कैंप परिसर में सीनियर सेना अधिकारी पर हमला करते हुए देखा गया. 23 दिसंबर को त्रिक्काकारा के केएमएम कॉलेज में 21 केरल बटालियन एनसीसी के 80 से ज्यादा कैडेट्स ने खाने के बाद अस्वस्थता की शिकायत की. इसके बाद ये दोनों और कुछ अन्य लोग कैंप परिसर में घुस गए और लेफ्टिनेंट कर्नल कर्णैल सिंह पर हमला किया.
वीडियो में दिखाया गया कि लेफ्टिनेंट कर्नल को दीवार से धक्का दिया गया और एक व्यक्ति ने उनका गला पकड़ा हुआ था. जबकि एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें अपनी बांह से दबा दिया, जिससे सेना अधिकारी ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की. बाद में एक व्यक्ति जिसने नीले रंग टी-शर्ट पहनी हुई है,जो चाकू जैसा दिखने वाले हथियार से उसे धमकाया. वीडियो में दिखाई देता है कि इसी बीच एक पुलिसकर्मी घटना स्थल पर आता है एक आरोपी को धक्का देकर हालात संभालने की कोशिश कर रहा है. इस हमले में लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह की गर्दन और पीठ पर चोटें आईं.
बताया जा रहा है कि कैडेट्स ने डिनर के बाद शाम को अस्वस्थता की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. एनसीसी के मुताबिक इन कैडेट्स को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. बाद में 47 अन्य कैडेट्स को भी मेडिक कॉलेज ले जाया गया. इन्होंने भी कुछ इसी तरह की शिकायत की थी. मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज किया गया और उन्हें कैंप वापस भेज दिया गया.
कुल 513 कैडेट्स (283 लड़के और 235 लड़कियां) इस कैंप में हिस्सा ले रहे थे. एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक ने इस फूड पॉयजनिंग की घटना पर एक ब्रिगेडियर के नेतृत्व में जांच समिति को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. एक हफ्ता पहले घटी इस घटना के आरोपियों के खिलाफ बिना इजाजत के एंट्री करने, धमकी और जानबूझकर चोट पहुंचाने के मामले में केस दर्ज किया गया है.