Ramadan Chand: कब से शुरू होगा रमजान? मौलाना खालिद रशीद महली ने किया ये ऐलान
Ramadan Chand: देश में रमजान (Ramadan) कब से शुरू होगा, इस पर लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली समेत कई मुस्लिम विद्वानों ने शनिवार को ऐलान किया.
Ramadan Chand: देश में रविवार से रमजान (Ramadan) का महीना शुरू हो जाएगा. लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शनिवार को इसका ऐलान किया.
'रविवार से रखा जाएगा पहला रोजा'
फिरंगी महली ने शनिवार को कहा, 'हमने लखनऊ में रमजान के चांद (Ramadan Chand) का दीदार किया है. इसलिए रविवार से पहला रोजा रखा जाएगा.' रमजान के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है.
'अबकी बार लौटेगी रमजान की रौनक'
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली (Maulana Khalid Rasheed Firangi Mahali) ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले 2 साल लोगों के लिए बहुत भारी कटे हैं. बीमारी की वजह से लोग ढंग से न तो रमजान मना पाए और न ही दूसरे त्योहार सेलिब्रेट कर सके. अबकी बार रमजान की असली रौनक वापस लौटने वाली है.
मुसलमान मानते हैं पवित्र महीना
बता दें कि रमजान (Ramadan) को इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना माना जाता है. मुसलमान इसे पवित्र महीना मानते हैं और इस पूरे महीने बिना कुछ खाए-पिए रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं.
ये भी पढ़ें- इस शहर के मंदिरों को अब से नहीं देना होगा टैक्स, CM योगी ने किया ऐलान
नवरात्रि पर्व भी शुरू हुआ
यह बात ध्यान देने वाली है कि शनिवार से ही 9 दिन चलने वाले नवरात्रि पर्व शुरू हुए हैं. इसके लिए देशभर के मंदिरों में खास सजावट की गई है. अब रविवार से करीब एक महीने तक चलने वाला रमजान पर्व (Ramadan) भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकसी बढ़ा दी है.
LIVE TV