Almora Accident: अल्मोड़ा हादसे में अब तक 36 की मौत, 6-6 लाख मुआवजे का ऐलान
Almora Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक मुसाफिर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी जिसके नतीजे में 36 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कुछ अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Almora Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से अब तक 36 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह दुर्घटना हुई. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अब तक 36 लोगों की मौत की सूचना मिली है. हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बस जब 200 मीटर गहरी खाइ्र में गिरी तब उसमें करीब 40 यात्री सवार थे. पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
4 की हालत गंभीर:
कुमाऊं कमिश्नर ने मीडिया से बात करते हुए 36 लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि हादसे में 4 लोगों की हालत बहुत ज्यादा गंभीर थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हेलीकॉप्टर के ज़रिए ऐम्स के लिए रवाना कर दिया गया है. इसके अलावा ऐम्स से एक टीम रामनगर पहुंचेगी जो यहां पर भर्ती जख्मियों का इलाज करेगा.
छिटक कर इधर उधर गिर गए मुसाफिर:
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कुछ मुसाफिर अपनी जान बचाने के लिए खुद की बस से बाहर निकलने की कोशिश करते दिखाई दिए. हादसा इतना भयानक था कि कुछ लोग गिरते समय ही छिटक कर इधर-उधर गिर गए थे. मौके पर पहुंची राहती टीमों ने मुसाफिरों की मदद करना शुरू कर दी है. साथ ही जख्मियों को अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया है. एक जानकारी यह भी है कि हादसे के बाद घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई, ताकि उनके पास तक मदद पहुंच सके.
क्या बोले मुख्यमंत्री धामी:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, 'अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.' धामी ने आगे कहा,'स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घायलों को निकालने और उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं. जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को विमान से पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं.'
4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना के तुरंत के बाद एक्शन लेते हुए अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए. साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए.
राष्ट्रपति ने किया दिख इजहार:
हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के आधिकारिक X हेंडल से कहा गया,'अल्मोड़ा, उत्तराखंड में एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'
PMO ने किया 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान:
पीएम की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया,'उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. प्रधानमंत्री इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है. प्रधानमंत्री मृतकों को 2 लाख और घायलों को ₹50000 की सहायता राशि की जाएगी प्रदान की जाएगी.'
अमित शाह ने जताया दुख:
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,'उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
क्या बोले रक्षा मंत्री:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,'उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'