शराबी भैंसे के बाद आया `AK56` घोड़ा: भेड़ के घी से होती है मालिश, खली से ज्यादा है लंबाई, होश उड़ा देगी कीमत
AK56 Horse: बिहार के सोनपुर में लगे पशु मेले में एक ऐसा घोड़ा आया है जिसके खूब चर्चे हो रहे हैं. AK56 नाम के इस घोड़े की खासियतों के बारे में जानकर हर कोई हैरान है. इस घोड़ी की कीमत, नाम और दौड़ने की स्पीड सब कुछ बहुत असाधारण है.
AK56 Horse in Sonpur Bihar: हाल ही में बिहार के सोनपुर मेले से एक शराबी भैंसे की खबर सामने आई थी. इस भैंसे को सुबह-शाम बीयर पीने की आदत थी लेकिन जब वो बिहार के मेले में गया तो वहां उसे शराब की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई. क्योंकि बिहार के अंदर शराब बंद है. ऐसे में वहां उसे शराब नहीं मिल सकती थी. भैंसे के मालिक का कहना है कि शराब ना मिलने की वजह से उसके भैंसा परेशान है. इसी बाजार से अब एक और जानवर की खबर सामने आई है, यह खबर है घोड़े की. सोनपुर मेले में एक खास घोड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है.
हर महीने खर्च होते हैं 30-35 हजार
इस घोड़े की कीमत करोड़ों में है और नाम भी बेहद दिलचस्प है. करीब 7 फीट लंबे और 1.11 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस घोड़े का नाम 'एके 56' है. बिहार के सोनपुर में लगे इस मेले में यह घोड़ा भी चर्चा का विषय बन गया है और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. घोड़े के मालिक रुदल यादव ने इसकी रफ्तार और चपलता को दिखाने के लिए इसका नाम 'एके 56' रखा है. एके 56 को पालने के लिए आम घोड़ों के तुलना में काफी ज्यादा पैसा खर्च होता है. एक सामान्य घोड़े को पालने का लगभग मासिक खर्च 8-10 हजार रुपये खर्च होते हैं, वहीं एके 56 की देखभाल का माहाना खर्च 30-35 हजार रुपये खर्च होते हैं.
यह भी पढ़ें: गुस्से में पागल होकर जमीन में गड़वा देता था ये मुगल बादशाह, नौकर का कटवा दिया था अंगूठा
कितनी स्पीड से दौड़ता है AK56?
घोड़े के मालिक रुदल यादव ने बताया कि एके 56 सिंधी नस्ल का है जो बेहद वफादार है और उसकी ऊंचाई लगभग 66 इंच है. इसकी ऊंचाई के बारे में जब पूछा गया तो पता चला कि सिंधी घोड़ों की औसतन ऊंचाई 65 इंच होती है. हैरानी की बात है कि घोड़े की उम्र महज़ साढ़े चार है और उसने यह असाधारण उपलब्धि हासिल कर ली है. बताया जा रहा है कि इस घोड़े की ट्रेनिंग तब से शुरू हो गई थी जब वह सिर्फ एक वर्ष का था. इसकी रफ्तार की बात करें तो 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ना इसके लिए बेहद आम हैं. हालांकि जब AK56 अपनी पूरी रफ्तार से दौड़ता है तो गति डबल भी हो जाती है.
भेड़ के घी से होती है मालिश
घोड़े की खासियतें अपने आप में बेहद खास हैं. ऐसे में जाहिर है कि इसकी देखभाल भी आम नहीं होगी. उन्होंने बताया हर दो हफ्ते बाद इस घोड़े की मालिश की जाती है. हालांकि यह कोई आम मालिश नहीं है भेड़ के घी से मालिश करनी होती है. इस घी की कीमत 14000 रुपये प्रति लीटर बताया जा रहा है. इसके अलावा यह घोड़ा हर महीने लगभग 2 लीटर घी खाता भी है. इसके अलावा कई अन्य तरह के महंगे खाने भी इस घोड़े के हर दिन देने होते हैं. जिनकी मदद से उस घोड़े में इतनी ताकत और शक्ति है. कहा जाता है कि सिंधी नस्ल के घोड़ों को उनकी ताकत और चपलता के लिए ही पहचाना जाता है.