उत्तराखंड में AAP को करारा झटका, CM फेस ही कह गए पार्टी को Bye
AAP Uttarakhand CM Face: आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड में सीएम फेस अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
AAP Uttarakhand CM Face: कुछ महीनों पहले ही आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड में सीएम फेस अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कर्नल अजय कोठियाल (Col Ajay Kothiyal) ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी.
ट्विटर पर लिखी ये बात
ट्विटर पर उन्होंने अपना इस्तीफा शेयर कर लिखा, 'पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं.'
CM फेस रहे थे कोठियाल
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले कर्नल अजय कोठियाल ने 20 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. चुनावों में आप की ओर से राज्य में वही सीएम फेस थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के LG अनिल बैजल का इस्तीफा, पद छोड़ने के पीछे बताई ये वजह
गंगोत्री से हारे थे विधान सभा चुनाव
साल की शुरुआत में ही अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी जनपद की गंगोत्री विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में कर्नल कोठियाल अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे. उन्हें सिर्फ 6,161 वोट मिले थे.
LIVE TV