अहमदाबाद:जनसंवेदना यात्रा अभियान (Jan Sanvedna Yatra campaign) के दौरान गुजरात के जूनागढ़ में आप नेताओं पर कथित रूप से हमला हो गया. इस हमले में लगभग 10 लोग घायल हुए हैं. आप ने हमले के पीछे भाजपा (BJP) पर आरोप लगाया है. हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए सूरत के हीरा कारोबारी महेश सवानी और अन्य लोगों के साथ जूनागढ़, गुजरात के विसावदर तालुका के लारिया गांव में आप नेता प्रचार कर रहे थे उसी दौरान कथित तौर पर ये हमला हुआ है.


केजरीवाल का निशाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप का आरोप है कि गुजरात के जूनागढ़ में आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी और हीरा कारोबारी महेश सवानी पर हमला हुआ है. उधर, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोला है. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, 'ये हिंसा आपकी बौखलाहट है, आपकी हार है'. केजरीवाल ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से भी बात की है और मामले में केस दर्ज कराने की मांग की है.


 



 


यह भी पढ़ें:  ‘ग्रीन पास’ में शामिल हो सकते हैं भारतीय टीके, EU सदस्य देशों से सरकार ने की अपील



गुजरात में कोई सुरक्षित नहीं 


दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट करके कहा, 'अगर इशुदान और महेश भाई जैसे लोगों पर गुजरात में खुलेआम हमला हो रहा है तो तो गुजरात में कोई सुरक्षित नहीं है. ये हिंसा आपकी बौखलाहट है, आपकी हार है. लोगों को अच्छी सहूलियतें देकर उनका दिल जीतिए, विपक्ष पर हमले कराकर उन्हें डराइए मत. ये लोग डरने वाले नहीं.'


LIVE TV