Maharashtra: आदित्य ठाकरे बोल रहा हूं.. 25 हजार रुपये भेजो! एक फोन कॉल पुलिस के लिए बनी मुसीबत
Maharashtra News: मुंबई पुलिस इन दिनों एक कॉल को लेकर परेशान है. युवा सेना कार्यकर्ता को कॉल करने वाले गुमनाम व्यक्ति ने खुद को आदित्य ठाकरे बताया और 25 हजार रुपये मांगे. मामले की जांच की जा रही है.
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र में एक फोन कॉल की चर्चा जोरों पर हो रही है. क्योंकि ये कॉल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के नाम से की गई थी और कॉल करने वाले ने 25 हजार रुपये की मांग भी की. कॉल युवा सेना के एक कार्यकर्ता को की गई थी. मामले में शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. युवा सेना की कार्यकर्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
मुंबई पुलिस जांच में जुटी
मुंबई में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे बताकर फोन करने और पार्टी की युवा इकाई युवा सेना के कार्यकर्ता से 25 हजार रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.
शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये मांगे
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता मध्य मुंबई के दादर का निवासी है और उसे तब आश्चर्य हुआ जब व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें तस्वीर आदित्य ठाकरे की लगी थी. उन्होंने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये मांगे क्योंकि वह अपने दोस्त की मदद करना चाहता था. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने अगले दिन राशि लौटाने की भी बात की.
ठगी का चौंका देने वाला मामला
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को तत्काल अहसास हुआ कि यह ठगी की कोशिश है और इसकी सूचना उसने शिवसेना पदाधिकारियों को दी. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को गुमनाम व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि जिस नंबर से फोन किया गया था वह उत्तर प्रदेश का है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
(एजेंसी इनपुट के साथ)