Adnan Sami-Naresh Balyan Twitter War on Bhagwant Mann: बॉलीवुड के चर्चित सिंगर अदनान सामी और आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) गुरुवार को ट्विटर पर भिड़ गए. दरअसल पंजाब के सीएम भगवंत मान ने स्कूल टीचर्स के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्हें ट्रेनिंग के लिए स्विटजरलैंड, ऑक्सफोर्ड और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भेजने का ऐलान किया. पंजाबी एक्सेंट होने की वजह से उन्होंने हार्वर्ड को हेवर्ड कहकर पुकारा. इस पर अदनामी सामी ने उनका वीडियो शेयर कर चुटकी ले ली, जिस नरेश बाल्यान ट्विटर पर उनसे भिड़ गए. 



'हमारे मामलों में टांग न अड़ाएं'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदनान सामी (Adnan Sami) के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए विधायक नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) ने कहा, 'पाकिस्तानी आर्मी की नस्ल हमारे देश के अंदरूनी मामले में टांग न अड़ाएं. पाकिस्तान जाकर बोल.' 



'किसी के पास जवाब न हो तो बदतमीजी पर उतर आता है'


अदनान सामी ने भी बाल्यान (Naresh Balyan) के ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'जब किसी इंसान के पास और कोई जवाब नहीं हो तो वह बदतमीजी पर उतर आता है और उसकी सोच फिर आम या पैदल हो जाती है.'



'मोदी सरकार की वफादारी तो दिखानी होगी न'


बात केवल यहीं खत्म नहीं हुई. अदनान सामी (Adnan Sami) के ट्वीट के बाद नरेश बाल्यान ने फिर लिखा, 'पूर्व पाकिस्तानी, तुम पैदा इंग्लैंड में हुए. वहां नाक से गाए हुए गाने को सड़क पर खड़ा कोई भिखारी भी नहीं सुनेगा, तो तुम्हे इंडिया आना पड़ा. तुम जैसे पाकिस्तानी को मोदी सरकार ने नागरिकता दी है तो अब वफादारी तो दिखानी होगी न.'



'गोरे चले लेकिन देश में गधे छोड़ गए'


इसके बाद अदनान सामी (Adnan Sami) ने नरेश बाल्यान को करारा जवाब दिया. सामी ने कहा, 'तो तुम यह कह रहे हो कि हमारा भारतीय म्यूजिक से इंग्लैंड तुम्हारी नजर में बहुत बड़ी अथॉरिटी है, जो इंडिया के 125 करोड़ लोगों से ज्यादा अक्लमंद है? वाह, गोरे चले गए लेकिन गधे छोड़ गए.'



सोशल मीडिया यूजर्स ने भी ले लिए मजे


दोनों के बीच चली इस कड़वी नोंक-झोंक में सोशल मीडिया के कई यूजर भी कूद गए. एक यूजर ने अदनान सामी (Adnan Sami) को रिप्लाई करते हुए लिखा कि आप बहुत अच्छे सिंगर हो. लेकिन आपको किसी की भाषा शैली का इस तरह मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. वहीं एक यूजर ने विधायक नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) की भाषा शैली पर आपत्ति उठाई. उस यूजर ने कहा कि हमारे देश की एक संस्कृति और तहजीब है. हमें किसी के प्रति भी इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.


LIVE TV