Shraddha Murder: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट संभवत: सोमवार को हो सकता है. यह टेस्ट के दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में होगा. बता दें दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया है कि आरोपी पूनावाला का नार्को परीक्षण पांच दिन के अंदर पूरा कराया जाए. अदालत ने यह भी साफ किया कि पूनावाला के विरुद्ध किसी थर्ड डिग्री उपाय का प्रयोग नहीं किया जा सकता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक नार्को टेस्ट में पूछने के लिए दिल्ली पुलिस सवालों की एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में  करीब 50 सवाल शामिल हैं. दिल्ली सरकार आफताब से पूछ सकती है: -


1. आपका पूरा नाम क्या है?


2. आपकी जन्म तिथि क्या है?


3. आप कहाँ के रहने वाले है?


4. आपके घर का पता क्या है?


5. आपके माता-पिता का नाम क्या है?


6. आप किस प्रोफेशन में हो?/ तुम कितने मोबाइल नम्बरों का इस्तेमाल करते हो?


7. क्या आप श्रद्धा वालकर को जानते हो?


8. श्रद्धा कहा कि रहने वाली थी?


9. आप दोनों की मुलाकात कहा हुई थी?


10. कैसे जानते हो श्रद्धा को?


11. क्या तुम्हारा श्रद्धा घर भी आना जाना था?


12. आप दोनों के रिश्ते कैसे थे?


13. आप दोनों कब से एक साथ रह रहे थे?


14. क्या श्रद्धा घर वाले आप दोनों के रिश्ते से खुश थे?


15. क्या आपके घर वाले दोनों के रिश्ते से खुश थे?


16. मुंबई में आप दिनों कहा रहते थे?


17. क्या आपने मुंबई में नवंबर 2020 में श्रद्धा के साथ मारपीट की थी?


18. मारपीट की वजह क्या थी?


19. मुंबई से निकलकर सबसे पहले कहा गए?


20. दिल्ली कब पहुंचे?


21. दिल्ली में कहा-कहा पर रहे?


22. महरौली के घर में किस दिन शिफ्ट हुए?


23. तुमने श्रद्धा की हत्या कब और कहां की?


24. 18 मई को क्या हुआ था?


25. क्या तुम दोनों का झगड़ा हुआ था?


26. झगड़ा किस बात पर हुआ था?


27. कमरे में क्या हुआ था?


28. तुम गुस्सा क्यों हुए थे?


29. क्या तुमने श्रद्धा की हत्या घर में कहां की?


30. क्या तुमने उस दिन समय नशा किया हुआ था?


31. हत्या कैसे की?


32. श्रद्धा की हत्या के बाद तुमने क्या किया?


33. क्या तुमने लाश को ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया?


34. क्या तुमने लाश के टुकड़े किए?


35. लाश के कितने टुकड़े किए और किस हथियार का इस्तेमाल किया?


36. श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के लिए तुम हथियार कहां से खरीद कर लाए थे?


37. क्या तुमने लाश के टुकड़े करने के लिए एक ही हथियार का इस्तेमाल किया था?


38. श्रद्धा की लाश के टुकड़े तुमने कहां-कहां पर फेंके?


39. क्या कत्ल में तुम्हरे साथ कोई और भी शामिल था?


40. क्या इससे पहले भी तुमने श्रद्धा का कत्ल करने की कोशिश की थी?


41. श्रद्धा का मोबाइल फोन कहां फेंका है?


42. हत्या वाले दिन तुमने और श्रद्धा ने जो कपड़े पहने थे वह कहां पर हैं?


43. तुमने हथियार कहां पर फेंका?


44. लाश के टुकड़े तुम कितने दिन तक जंगल में फेंकते रहे?


45. लाश के टुकड़े और अन्य सबूत छुपाने के लिए क्या तुम दिल्ली से बाहर भी गए थे?


46. श्रद्धा के कत्ल के बाद क्या तुम घर पर दूसरी लड़कियों को भी लाते थे?


47. उन लड़कियों से तुम्हारी जान पहचान कैसे हुई?


48. श्रद्धा की हत्या के बारे में क्या तुमने अपने परिवार को या किसी को कुछ बताया था?


49. श्रद्धा की हत्या के बाद जिस लड़की को तुम घर लेकर आए थे वह कौन है?


50. क्या तुमने श्रद्धा की हत्या की प्लानिंग कुछ दिन पहले ही कर ली थी? या अचानक गुस्से में उसकी जान ले ली?


बता दें पुलिस के अनुसार पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा तथा कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा.


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)