सावधानः दिल्ली में पटाखे जलाने और बेचने पर लग सकता है इतने लाख का जुर्माना
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रशासन की ओर से पटाखे जलाने और पटाखे बेचने वालों पर 1 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली (Delhi) में पटाखे जलाना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है. किसी ने भी दिवाली के दिन अगर दिल्ली में पटाखे जलाए तो उसपर भारी जुर्माना लग सकता है. राज्य में पटाखे जलाने पर बैन की घोषणा के एक दिन बाद दिल्लीवासियों को एक चेतावनी भी दी है. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को बताया कि अगर किसी ने भी दिल्ली में पटाखों की पाबंदी के खिलाफ नियमों का उल्लंघन किया तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
नियमों की अनदेखी करना पड़ सकता है भारी
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 5 नवंबर से प्रदूषण के चलते वायु की खराब गुणवत्ता और कोविड-19 के मामलों को ध्यान में रखते हुए पटाखों और आतिशबाजी पर पूरी तरह से पाबंदी की घोषणा की थी. इसके बाद अब सरकार ने नियमों का उल्लंघन करनेवालों को चेताया कि ऐसा करने पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रशासन की ओर से पटाखे जलाने और पटाखे बेचने वालों पर 1 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव: RJD नेता का विवादित बयान, बोले- 'PM मोदी को अब भी लग रहा वो दंगे वाले CM हैं'
कोविड-19 के बढ़े मामलों को लेकर पटाखे बैन
मालूम हो कि कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिवाली के पहले दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने और अस्पतालों में चिकित्सा संबंधी आधारभूत ढांचे को दुरूस्त करने का फैसला किया है. मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारियों (डीएम) के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार के मौजूदा मौसम और प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं. पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है.
दिल्ली में बढ़ाए जाएंगे ICU बैड
केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में कोरोना की स्थिति और तैयारियों के लिए मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. त्योहार के मौसम और प्रदूषण के कारण संक्रमण के मामले बढ़े हैं. दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने, चिकित्सा संबंधी आधारभूत ढांचा को चाक-चौबंद बनाने, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बढ़ाने का फैसला किया गया है.’’ इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने इस दिवाली पर दिल्लीवासियों से पटाखे नहीं चलाने की अपील की थी.