LTT Express derailed at Dibalong station : आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया. असम में अचानक ट्रेन संख्या 2520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई. ट्रेन के पावर कार और इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने या बड़ी चोट लगने की सूचना नहीं है. रेस्क्यू के लिए एक ट्रेन दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो चुकी है. भारतीय रेलवे (Indian railways) के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह अगरतला से रवाना हुई मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस असम के डिबालोंग स्टेशन पर दोपहर करीब 3:55 बजे पटरी से उतर गई. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने ट्वीट करके इस घटनाक्रम पर नजर रखने की बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिबालोंग स्टेशन पर हादसा- रूट पर पड़ा असर


रेलवे के प्रवक्ता ने ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के आठ डिब्बे असम के डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गए. यह घटना गुरुवार की शाम लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत लुमडिंग-बार्डरपुर हिल सेक्शन में हुई'.


लुमडिंग, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.


ये भी पढ़ें- जयपुर में शरद पूर्णिमा पर RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में चले चाकू, 8-10 स्वयंसेवक जख्मी


हेल्पलाइन नंबर


पटरी से उतरे डिब्बों में ट्रेन का ‘पावर कार’ (जनरेटर वाला हिस्सा) और इंजन भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि बचाव और बहाली कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.



लुमडिंग-बदरपुर एकल लाइन पहाड़ी खंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया. राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर जारी किए. हेल्पलाइन नंबर हैं- 03674 263120, 03674 263126. आप  भी इन नंबर्स पर फोन करके हालात की ताजा जानकारी ले सकते हैं.