Prashant Kishor replied Nitish Kumar: पूरे बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर (PK) और सूबे के सीएम नीतीश कुमार के बीच जारी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस कड़ी में नीतीश के आरोपों पर पलटवार करते हुए पीके ने कहा, 'लगता है कि उम्र नीतीश कुमार पर असर दिखा रही है, क्योंकि वो कहना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ और देते हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेडीयू-कांग्रेस में विलय की बात कहां से उठी?


दरअसल बीते कुछ दिनों से पीके, लगातार नीतीश पर बयान दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने तो उन्हें तब भी ऑफर दिया था जब वो उनसे मिलने के लिए गए थे. शनिवार को जब इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया तब वे पीके पर ही भड़क गए. इसी दौरान नाराजगी जताते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने प्रशांत किशोर को कोई ऑफर नहीं दिया था. उन्होंने कहा, 'प्रशांत किशोर ने तो हमें पांच साल पहले जनता दल यू का कांग्रेस में मर्ज (JDU-Congress merger) करने का सुझाव दिया था जिसे हमने ठुकरा दिया था.'


दरअसल सीएम नीतीश, प्रशांत किशोर के इस दावे पर प्रतिक्रिया दे रह थे कि जद-यू(JDU) की अगुवाई करने के हाल के उनके अनुरोध को उन्होंने ठुकरा दिया. तब नीतीश कुमार ने कहा, ‘वह जो भी बोलना चाहते हैं, उन्हें बोलने दें. वह जो कुछ भी बोलते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. अब वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.’


पीके का पलटवार


अब इसके जवाब में पीके ने कहा, 'वे अकेले पड़ गए हैं जिस कारण से  वह कहना कुछ चाहते हैं लेकिन कुछ और बोलते हैं. वे कह रहे हैं कि मैं BJP के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ जेडीयू को विलय करने के लिए कहा. मैं अगर BJP के एजेंडे पर काम करूंगा तो कांग्रेस और JDU को मजबूत करने के लिए उन्हें एक साथ विलय करने को क्यों कहूंगा.'


खुद जानिए क्या बोले प्रशांत किशोर


पीके ने अपनी पदयात्रा के बीच कुछ वक्त निकालते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान क्या कुछ कहा आप खुद जान लीजिए.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर