लखनऊ: यूपी (UP) की राजनीति में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) को टिकट देने का ऑफर दिया है. दोनों बाहुबली नेता पुराने मुकदमों में देश की अलग-अलग जेलों में बंद हैं. 


मायावती ने काटा मुख्तार का टिकट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि BSP की अध्यक्ष मायावती ने ऐलान किया कि यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी बाहुबली और माफिया  को चुनाव नहीं लड़ाएगी. उन्होंने इस ऐलान के साथ ही आजमगढ़ की मऊ विधानसभा सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उम्मीदवार घोषित कर दिया. इस सीट पर अब तक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) चुनाव लड़ता रहा है. 


ओवैसी ने दिया बाहुबलियों को ऑफर


मायावती की इस घोषणा के तुरंत बाद AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) सक्रिय हो गए. उन्होंने यूपी के दोनों बाहुबली विधायकों मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को अपनी पार्टी की ओर से टिकट देने का ऑफर जारी कर दिया. ओवैसी ने कहा कि दोनों विधायक जिस भी सीट से लड़ना चाहें, उसके लिए वे टिकट देने को तैयार हैं.


अतीक के AIMIM से जुड़ने के कयास


ओवैसी के इस ऑफर पर अभी मुख्तार (Mukhtar Ansari) और अतीक की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि अतीक की पत्नी AIMIM की सदस्यता ले चुकी है. इसलिए माना जा रहा है कि अपना वजूद बचाए रखने के लिए अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) AIMIM के टिकट पर फिर से चुनाव मैदान में उतर सकता है. वहीं मुख्तार के परिजन अभी चुप हैं.


ये भी पढ़ें- UP चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी सपा में शामिल


इस पार्टी से जुड़ सकता है मुख्तार


इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) समाजवादी पार्टी को ज्वॉइन कर सकता है. उसका बड़ा भाई सिबगतुल्लाह अंसारी पिछले दिनों सपा में शामिल हो चुका है. ऐसे में मुख्तार के भी इस पार्टी से जुड़ने का चर्चाएं तेज हो गई हैं. 


LIVE TV