UP Bypoll Poster war: यूपी उपचुनावों को लेकर सियासी घमासान मचा है. सपा और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है. रोज कहीं न कहीं कोई नया पोस्टर रिलीज कर रहा है. चुनावी जंग में पोस्टर से जुड़ी नई खबर ये है कि समाजवादी पार्टी की ओर से फिर एक नया पोस्टर लगाया गया है. 'बंटेंगे तो कटेंगे' के विरोध में एसपी ने पोस्टर लगया है. सपा के पोस्टर में लिखा है कि- 'अली भी हैं, बजरंगबली भी हैं. इस भूमिका में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर फिर नया पोस्टर लगा है. ये पोस्टर सपा कार्यकर्ता अभिषेक बाजपेई ने लगवाया है. इस बार के पोस्टर में ये बात लिखी है - PDA की होगी जीत.. एकता की होगी जी. अली भी है बजरंगबली भी हैं. संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टर वार में कूदी बसपा


सपा और बीजेपी के बीच चल रहे पोस्टर वार के बीच में अब बहुजन समाज पार्टी की भी एंट्री हो चुकी है. लखनऊ के बसपा कार्यालय के बाहर नया पोस्टर लगाया गया. जिसमें लिखा है बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे. पोस्ट में मायावती के साथ आकाश आनंद की भी तस्वीर लगाई गई है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि इस बार यूपी विधानसभा उपचुनाव में आकाश आनंद सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें- दिल्ली को ताकत दिखानी होगी... तुम्हारी रूह कांप जाएगी, वक्फ बिल पर तौकीर रजा का भड़काऊ बयान


 लेकिन यहां पर सोचने वाली बात यह भी है कि बहुजन समाज पार्टी लगातार अपनी राजनीति का ट्रेंड चेंज कर रही है. बसपा जो कभी पहले उप चुनाव नहीं लड़ती थी इस बार यूपी में उपचुनाव लड़ती नजर आएगी. वहीं बसपा कार्यालय के बाहर कभी पोस्टर नजर नहीं आता था अब वह भी लगने शुरू हो गए हैं.


ये भी पढ़ें- 370, इलेक्टोरल बॉन्ड, केजरीवाल... नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के वो 5 सबसे बड़े फैसले