नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी का मुकाबला करने के लिए हाल ही में आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद (Ayurveda) की एक दवा को संक्रमितों को खिलाने की सलाह दी है. इस दवा का नाम आयुष 64 है. इस दवा के अलावा और भी कई तरीके कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो रहे हैं.


आयुर्वेद अस्पताल से 94% मरीज ठीक हो कर घर लौटे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक दिल्ली (Delhi) के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक साइंस (All India Institute of Ayurvedic Science) से करीब 94% मरीज अपना इलाज करा कर सकुशल घर वापस लौट चुके हैं, वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के. दक्षिण दिल्ली में बने इस आयुर्वैदिक अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज उन्हें भर्ती करके किया जा रहा है. इस अस्पताल में काम करने वाले गौरव कोरोना (Coronavirus) संक्रमित हो गए थे. वे आयुर्वेद (Ayurveda) और योग से पूरी तरह से ठीक हो कर काम पर लौट आए हैं.


ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक साइंस (All India Institute of Ayurvedic Science) की निदेशक तनुजा नेसारी कहती हैं कि आयुष मंत्रालय ने हाल में आयुष 64 नाम की एक दवा को कोरोना संक्रमितों के इलाज में इस्तेमाल करने की सलाह दी है. यह दवा वर्ष 1980 में पहली बार मलेरिया के इलाज के लिए इस्तेमाल की गई थी. देखने में यह आया है कि इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना (Coronavirus) मरीजों को भी फायदा हो रहा है 


कोरोना बीमारी में कारगर हो रहा आयुर्वेद 


इंस्टिटयूट के डॉक्टर राजगोपाल कहते हैं कि केवल इसी एक दवा से ही कोरोना (Coronavirus) मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. इसके अलावा बुखार के लिए अलग दवा है. वहीं नाक और गले को इंफेक्शन से बचाने के लिए अणु तेल का प्रयोग किया जा रहा है. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा और च्यवनप्राश का इस्तेमाल किया जा रहा है. 


जरूरत पड़ने पर एलोपैथिक दवाएं भी दी जा रहीं


अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक अगर ऑक्सीजन का स्तर 90 से नीचे जाने लगता है तो आयुर्वेद (Ayurveda) के साथ-सथ एलोपैथी की भी हल्की दवाएं शुरू कर दी जाती हैं. हालांकि उनका मानना है कि एलोपैथी में इस्तेमाल होने वाले स्टेरायड और दूसरी कुछ दवाओं से साइड इफेक्ट का खतरा रहता है जबकि आयुर्वेदिक दवाओं में ऐसा नहीं होता.


ये भी पढ़ें- Corona: मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिल रही जगह, Delhi High Court ने जारी किया नोटिस


मरीजों को खुश रखने के लिए बनाई गई आनंदी टीम


डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों पर लाइव स्क्रीन के जरिए नजर रखी जा रही है. उन्हें वक्त पर खाना, दवा देने और उनके मन को खुश रखने के लिए 'आनंदी' नाम की एक टीम बनाई गई है. डॉक्टरों का मानना है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने में शरीर की इम्युनिटी के साथ-साथ मानसिक तौर पर आशावादी रहना भी बहुत मदद करता है.


LIVE TV