नई दिल्ली: ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी अमेजन (Amazon Company) ने संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi lekhi) की अध्यक्षता वाली समिति ने निजी डाटा सुरक्षा विधेयक के सिलसिले में कंपनी को पेश होने का समन भेजा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कंपनी को 28 अक्टूबर को समिति के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था. लेकिन उसने समिति के सामने पेश होने से इनकार किया है. यदि कंपनी पेशी पर नहीं आती है तो उसके खिलाफ संसदीय विशेषाधिकार हनन का मामला बन जाएगा. जिसके बाद उस पर कार्रवाई हो सकती है.


ये भी पढ़ें- टू-व्हीलर्स पर इस दिवाली मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 11,000 रुपये तक का होगा फायदा


लेखी ने चेतावनी दी कि यदि कंपनी समिति के सामने पेश नहीं हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सरकार से सिफारिश की जाएगी. यह सिफारिश अमेजन की ओर से भारत में किए जा रहे ऑनलाइन बिजनेस पर रोक लगाने के संबंध में होगी. यानी कि कंपनी के भारत में व्यापार करने पर आंशिक या पूर्ण प्रतिबंध की कार्रवाई हो सकती है. 


LIVE TV