Maharashtra: एकनाथ शिंदे का बयान, कहा- उद्धव के पास बहुत कम विधायक, हमारे पास है बहुमत
Eknath Shinde: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना के बागी विधायक और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास बहुत कम विधायक हैं. जबकि, उनके पास पूर्ण बहुमत है.
Maharashtra Eknath Shinde: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है. इसी बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के पास बहुत कम विधायक हैं. जबकि, उनके पास पूर्ण बहुमत है. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं.
हमारे पास दो तिहाई बहुमत
एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. हमारे पास दो तिहाई बहुमत है. उद्धव ठाकरे के पास बहुमत नहीं है. लोकतंत्र में बहुमत सबसे महत्वपूर्ण होता है.
40 से अधिक विधायकों के होने का दावा
बता दें कि एकनाथ शिंदे 40 से ज्यादा शिवसेना विधायकों के साथ होने का दावा कर रहे हैं. वहीं, मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार सरकार और शिवसेना बचाने की जुगत में हैं. फिलहाल, महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की बैठकों का दौर जारी है.
ये भी पढ़ेंः Sanjay Raut: संजय राउत ने बागी विधायकों को दी चुनौती, कहा- वापस आने का जो टाइम दिया था वो हुआ पूरा
दिलीप लांडे भी बागी विधायकों में शामिल
असम के गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों की सूची में दिलीप लांडे का नाम भी शामिल हो गया है. वह गुजरात के सूरत से गुवाहाटी पहुंच गए हैं. वहीं, शिंदे खेमे का कहना है कि शिवसेना के 60 से अधिक पार्षद साथ आने को तैयार हैं.
शिंदे मुंबई के लिए रवाना
इसी बीच यह बात भी सामने आ रही है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. कयास लगा जा रहे हैं कि वो मुंबई में डिप्टी स्पीकर से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि वो बागी विधायकों के गुट के साथ गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे हुए थे.
संजय राउत की चुनौती
वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि हम हार मानने वालों में से नहीं हैं. बागी विधायकों के पर उन्होंने कहा कि हमने उनको वापस आने का मौका दिया, लेकिन अब समय निकल चुका है. आपको हमारा चैलेंज है, आप वापस आइए.
LIVE TV