IT रेड के सवाल पर अमित शाह का पलटवार, पूछा- समाजवादियों के पेट में क्यों हो रहा उबाल
Amit Shah Address In Ayodhya: अमित शाह ने कहा कि सपा के इत्र की दुर्गंध पूरे प्रदेश में फैल गई है. ठेले भर-भरकर नोटों की गड्डी मिल रही है.
अयोध्या: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज (शुक्रवार को) एक दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. मंदिर में भगवान के दर्शन के बाद यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि इस भूमि ने वर्षों तक प्रभु श्रीरामलला के जन्मस्थान के लिए संघर्ष किया है. यहां कई बार विनाश भी हुआ और निर्माण भी हुआ. मगर हर बार विनाश पर निर्माण ने विजय पाई. श्रीराम के भव्य मंदिर को बनने से रोकने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपने शासन में ढेर सारी कोशिशें की. आप सभी को याद होगा इन लोगों ने कारसेवकों पर गोलियां चलाई थीं. रामसेवकों पर डंडे बरसाए गए थे और रामसेवकों को मारकर सरयू नदी में बहा दिया गया था.
राम मंदिर निर्माण रोकने का दम किसी में नहीं- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी (BJP) की सरकार बनाई, नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और आज मैं देख कर आया हूं कि रामलला का मंदिर उसी स्थान पर बन रहा है. जो राम मंदिर बनने से रोकना चाहते हैं मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि रोक सकें तो रोक लें लेकिन किसी में इतना दम नहीं है.
ये भी पढ़ें- IT रेड पर अखिलेश यादव आगबबूला, कहा- कन्नौज के इत्र से इंकलाब होगा, 22 में बदलाव होगा
रामलला को टेंट में क्यों रहना पड़ा- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पुनर्निमाण किया. औरंगजेब के जमाने में जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाता था वो मन मसोसकर वापस आता था. मैं कहता हूं कि कुछ ही दिनों में रामलला का भव्य मंदिर बनने वाला है. लोगों के सोचने का वक्त है कि इतने साल रामलला को टेंट में क्यों रहना पड़ा? राम भक्तों पर गोलियां और लाठी किसने चलाई? पीएम मोदी ने अभी-अभी काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य कॉरिडोर बनाया है.
बीजेपी ने अयोध्या का प्राचीन गौरव लौटाया- अमित शाह
उन्होंने आगे कहा कि ये बुआ-बबुआ के शासन में हमारे आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी हर एक आस्था के स्थान को गौरव देने का काम कर रहे हैं. सपा के शासन में तीन 'P' हुआ करते थे- परिवारवाद, पक्षपात और पलायन. जबकि भारतीय जनता पार्टी तीन 'V' के आधार पर चलती है- विकास, व्यापार और सांस्कृतिक विरासत. बीजेपी की सरकार ने अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापस दिलाने का काम किया है. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नाम से जोड़कर श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है जो दुनिया के सभी स्थानों से राम भक्तों को अयोध्या लाने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें- मुंबई में लगे MLA की गुमशुदगी के पोस्टर, बताने वाले को दी जाएगी इनाम में 1 मुर्गी
अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है. ठेले भर-भरकर नोटों की गड्डी मिल रही हैं. आज जब छापेमारी चल रही है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है. पहले पलायन था, माफिया थे और आज पलायन कराने वाले पलायन कर रहे हैं. माफिया जेलों के अंदर बंद हैं. ये बुआ-बबुआ और कांग्रेस पार्टी कभी यूपी का विकास नहीं कर सकती है. सपा के शासन में यहां पूरे प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का बोलबाला था. हमारे लोगों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया जाता था. सीएम योगी की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले खुद भाग रहे हैं. पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं.
LIVE TV