नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 69वें जन्मदिन के मौके पर जहां देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं बीजेपी इसे सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में खपा देने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम मोदी के सबसे पुराने साथी अमित शाह ने कुछ अलग अंदाज में बधाई दी. अमित शाह ने पीएम मोदी को दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम का प्रतीक बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित शाह ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देने के लिए लगातार तीन ट्वीट किए, ' दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है.'



इसके बाद अमित शाह ने लिखा, 'विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है.मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया.'


अपने अगले ट्वीट में अमित शाह ने लिखा, 'हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए  आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है. एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है. ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं.'


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'पीएम श्री @narendramodi को उनके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.उनके नेतृत्व ने देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है.  मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. '



बिहार के पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 



बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की.