आंध्र प्रदेश: 3 राजधानी फॉर्मूले के खिलाफ अमरावती में उग्र प्रदर्शन, TDP सांसद डिटेन
जगन मोहन सरकार के इस फैसले के बाद अब आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियां करनूल, विशाखापट्टनम और अमरावती होंगी.
अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सरकार ने 3 राजधानी फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है. सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. जगन मोहन सरकार के इस फैसले के बाद अब आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियां करनूल, विशाखापट्टनम और अमरावती होंगी. राज्य की इन अलग-अलग राजधानियों से सरकार, विधानसभा और न्याय प्रक्रिया चलेगी.
सरकार के इस फॉर्मूले का अमरावती में जमकर विरोध हो रहा है. तीन राजधानी के मुद्दे पर किसान से लेकर विपक्ष तक सड़क पर उतर गया है. प्रदर्शनकारियों ने सड़कें रोक दी हैं. टायर फूंकें जा रहे हैं. किसानों की एक रैली को लीड कर रहे तेलगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद जयदेव गाल्ला को डिटेन किया गया है.
अमरावती में ही किसानों के एक संगठन ने तालाब के बीचोंबीत खड़े होकर तीन राजधानी फॉर्मुले का विरोध जताया है. कुछ किसान पिछले कई घंटों से सरकार के खिलाफ पोस्टर लेगक पानी में खड़े हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
कैबिनेट के फैसले के बाद अब विशाखापट्टनम के एग्जीक्यूटिव राजधानी होने के साथ ही यहां सचिवालय होगा. महत्वपूर्ण विभाग के कार्यालय भी यहां होंगे. करनूल को ज्यूडिशियल कैपिटल बनाया गया है साथ ही यहां हाईकोर्ट होगा. इसके अलावा अमरावती को लेजिस्लेटिव कैपिटल के तौर पर जाना जाएगा. यहां विधानसभा होगी.
लाइव टीवी देखें