Bhubaneshwar News: भुवनेश्वर में अज्ञात लोगों ने छह कुत्तों को कथित तौर पर खाने में जहर दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना सोमवार को मैत्री विहार थाना क्षेत्र के चंद्रशेखरपुर इलाके में हुई. एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘पीपुल फॉर एनिमल्स’ के जीवन बी. दास ने शिकायत में कहा कि ऐसा संदेह है कि कुत्तों को जहर मिला हुआ खाना खिलाया गया है. शिकायत के अनुसार, ‘ कुत्तों की हत्या गैरकानूनी है और इसमें सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है. ’


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दास ने कहा, ‘आईपीसी की धारा 428 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.‘ उन्होंने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कुत्तों की मौत के बारे में और जानकारी सामने आएगी.’


दास ने कहा, ‘कुत्तों की मौत से इलाके के लोग परेशान हैं क्योंकि वे उन्हें नियमित रूप से खाना खिलाते थे. यह एक बेहद निंदनीय कृत्य है क्योंकि हर जीवित प्राणी को जीने का अधिकार है.’


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मैत्री विहार थाने के प्रभारी प्रियदर्शिनी नंदा ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.


इस बीच, बेहरामपुर में एक स्कूटी के पीछे कुछ कुत्तों के दौड़ने से दोपहिया वाहन अनियंत्रित हो गया तथा सड़क के किनारे खड़ी एक कार से टकरा गया. हादसे में स्कूटी पर सवार दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए.


आवारा कुत्तों की संख्या के मामले में ओडिशा देश में दूसरे नंबर पर
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा 2019 में की गई पशुधन जनगणना के अनुसार, ओडिशा में 17.34 लाख आवारा कुत्तों के साथ, आवारा कुत्तों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या थी, जबकि उत्तर प्रदेश 20.5 लाख आवारा कुत्तों के साथ सूची में सबसे ऊपर था.


(इनपुट - एजेसी)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे