अहमदाबाद: गुजरात में इंटेलीजेंस ब्यूरो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आतंकी हमले का अंदेशा जताया है. आईबी ने एक धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद गुजरात पुलिस को अलर्ट किया है. चिट्ठी में गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल और गुजरात के डीजीपी समेत 13 लोगों पर हमले की धमकी दी गई है. इस चिट्टी में गुजरात में पुलवामा और उरी जैसे हमले करने और सांप्रदायिक दंगे कराने की धमकी भी दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईबी के इनपुट के बाद गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट समेत सभी ज़िलों के पुलिस प्रमुखों को आगाह किया है और अमित शाह समेत सभी नेताओं के दौरों पर अतिरिक्त सुरक्षा देने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.