Kejriwal Claim CM Atishi Can Arrest: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं और आप सरकार की ओर से नई-नई योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है. इसके साथ ही आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी जोरों से चल रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से घोषित 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान' और संजीवनी योजना पर विवाद खड़ा हो गया है. संबंधित विभाग ने नोटिस जारी कर जनता को अगाह किया है कि ये योजनाएं अभी दिल्ली में आधिकारिक तौर पर लागू नहीं की गई है. इन सब मामलों को लेकर बुधवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस की. केजरीवाल ने इस दौरान कई दावे किए और कहा कि दिल्ली की सीएम आतिशी की गिरफ्तार भी हो सकती है. जानें पांच बड़ी बातें.