Arvind Kejriwal On Govt Job: दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि जिस तरह से पंजाब (Punjab) में कच्चे कर्मचारियों को सरकारी नौकरी (Govt Job) दी गई है वैसे ही बाकी राज्यों की सरकारों से भी अपील करता हूं कि कच्ची नौकरी वालों को सरकारी नौकरी दी जाए. केंद्र सरकार भी जितने कच्चे कर्मचारी हैं, जिस-जिस डिपार्टमेंट में हैं उनको पक्का करे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कच्ची नौकरी को पक्का करने के हक में हैं. जहां-जहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी वहां कच्ची नौकरी वालों को पक्का करने का काम किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा के क्षेत्र में लाए क्रांति


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों के बीच ये धारणा है कि सरकारी कर्मचारी काम नहीं करते हैं, लेकिन ऐसी बात नहीं है. ये गलत बात है. दिल्ली में सरकारी और गेस्ट टीचर्स मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाए. पहले लोग ये सोचते थे कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है लेकिन ऐसा नहीं है. दिल्ली में सरकारी स्कूलों की हालत सुधरी है.


8736 टीचर्स की सरकारी नौकरी हुई पक्की


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 8736 टीचर्स को सरकारी नौकरी दी गई है. भगवंत मान सरकार का ये कदम ना सिर्फ इन लोगों को बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा पहुंचाएगा. पूरे देश में ये हवा चल रही है कि सरकारी नौकरियां खत्म करो. सरकारी नौकरी मत दो, उनकी जगह कच्चे लोगों को लाओ. फिर कच्ची नौकरी में उनकी पूरी जिंदगी बीत जाती है. ये पहली बार है कि पंजाब की आप यानी भगवंत मान की सरकार ने 8736 टीचर्स को सरकारी नौकरी दी.


सरकारी नौकरियां क्यों हो रही हैं कम?


उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें और केंद्र सरकारें एक के बाद एक सरकारी नौकरियां खत्म करती जा रही हैं. जब भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. हर राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है तो सरकारी नौकरियां भी तो बढ़नी चाहिए. वो कम कैसे हो सकती हैं? लेकिन पूरे देश में एक पैटर्न चल रहा है, सरकारी नौकरियों को खत्म करके कच्चे कर्मचारी रखे जा रहे हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर