पणजी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि वह इसलिए मंदिर जाते हैं क्योंकि वह हिंदू हैं और किसी को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए. दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह मंदिर जाकर 'सॉफ्ट हिंदुत्व' का संदेश दे रहे हैं.


'मैं मंदिर जाता हूं क्योंकि हिंदू हूं'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'सॉफ्ट हिंदुत्व' के सवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘क्या आप मंदिर जाते हो? मैं भी मंदिर जाता हूं. मंदिर जाने में कोई बुराई नहीं है. जब आप यहां जाते हैं तो आपको शांति का अनुभव होता है. उनकी (सॉफ्ट हिंदुत्व का आरोप लगाने वालों को) आपत्ति क्या है? कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए? मैं मंदिर जाता हूं क्योंकि मैं हिंदू हूं. मेरी पत्नी गौरीशंकर मंदिर जाती हैं.’


'प्रमोद सावंत कर रहे नकल'


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि आम आदमी पार्टी (AAP) तीर्थयात्राएं स्पॉन्सर करने जैसी तटीय राज्य की योजनाओं की नकल कर रही है, केजरीवाल ने दावा किया कि वह (सावंत) वास्तव में उनकी पार्टी की नकल कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि प्रमोद सावंत हमारी नकल कर रहे हैं. जब मैंने कहा कि हम बिजली मुफ्त देंगे, तो उन्होंने पानी मुफ्त दिया. जब मैंने कहा कि हम रोजगार भत्ता देंगे, तो उन्होंने लगभग 10,000 नौकरियों की घोषणा की और जब मैंने तीर्थयात्रा के बारे में बात की, तो उन्होंने अपनी योजना की घोषणा की.’


यह भी पढ़ें; ‘सरदार पटेल के बाद मोदी’, कांग्रेस सांसद थरूर ने प्रधानमंत्री की तारीफ में कही ये बात


भंडारी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान भंडारी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की और श्रमिक संघ एवं खनन आंदोलन की नेता पुति गांवकर को भी पार्टी में शामिल किया. बता दें, फरवरी 2022 में गोवा में विधान सभा चुनाव होने हैं. 40 सीटों वाले इस राज्य में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. 2017 में हुए चुनाव में किसी एक दल को बहुमत नहीं मिला था. 17 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और 13 सीटें जीतकर बीजेपी दूसरी लेकिन बीजेपी कांग्रेस के कई विधायकों को अपने पाले में जोड़ने में कामयाब रही और सरकार बनाई. 2022 गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं. 


LIVE TV