नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर (Corona second wave Delhi)  बहुत खतरनाक थी. इस बार ज्यादा लोग बीमार पड़े. लेकिन हम सब लोगों ने मिलकर मुकाबला किया. अब देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा है. इसलिए तीसरी लहर (Corona third wave) से निपटने को लेकर विशेष तैयारी करनी होगी.


तीसरी लहर का डर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'हम प्रार्थना करते हैं कि कोविड की तीसरी लहर हमें प्रभावित न करे, लेकिन अगर ऐसा होता है तो दिल्ली को फिर से मिलकर लड़ना होगा. अब तीसरी लहर का डर है. ब्रिटेन (UK) में कोरोना मामले तेजी से बढ़े हैं जबकि वहां 45% आबादी वैक्सीनेटेड हो चुकी है. इसलिए हमें हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठना है. हम तीसरी लहर के लिए तैयारी कर रहे हैं. दूसरी लहर में ऑक्सीजन की बड़े पैमाने पर कमी (Oxygen Crisis Delhi) महसूस हुई थी.'


युद्ध स्तर पर तैयारियां


सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा, 'सामान्य दिनों में दिल्ली में 150 टन ऑक्सीजन की जरूरत होती थी जबकि दूसरी लहर में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. तीसरी लहर आने की उम्मीद सत्य है. इसलिए ऑक्सीजन स्टोर की क्षमता बढ़ाई जा रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'आज दिल्ली के 9 अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट शुरू कर रहे हैं इस तरह सबकी कुल क्षमता 17 टन है. यहां अब 27 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट शुरू हो गए हैं. वहीं अगले महीने जुलाई में और 17 ऑक्सीजन प्लांट दिल्ली में लगा दिए जाएंगे.'


बहादुर हैं दिल्ली वाले


इससे पहले सीएम ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर थी. हर बार की तरह इस बार भी यहां के मेडिकल स्टाफ ने बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई है. ये लहर बहुत भयानक थी. ऐसा कोई घर नहीं था जहां कोरोना नहीं हुआ. कई लोगों ने अपनो को खोया. ये बेहद दुखद स्थिति थी. सीएम ने ये भी कहा कि इस लड़ाई में शामिल होने के लिए हम उद्योग क्षेत्र के प्रति भी आभारी हैं


LIVE TV