LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी मुठभेड़ जारी, घर में छिपे 3-4 आतंकवादी; कॉन्स्टेबल शहीद; डीएसपी घायल
Advertisement
trendingNow12451212

LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी मुठभेड़ जारी, घर में छिपे 3-4 आतंकवादी; कॉन्स्टेबल शहीद; डीएसपी घायल

आज की ताजा खबरें 29 सितंबर 2024: देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.....
 

LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी मुठभेड़ जारी, घर में छिपे 3-4 आतंकवादी; कॉन्स्टेबल शहीद; डीएसपी घायल
LIVE Blog

News Brief today 29 सितंबर: दिल्ली बीजेपी (BJP) के नेता रणथम्बोर में मंथन करेंगे. जहां दिल्ली की सियासत और आगामी चुनाव (Delhi Elections 2025) को लेकर विस्तार से रणनीति बनाई जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 29 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा (Congress President Mallikarjun Kharge will visit Jammu& Kashmir ) करेंगे. वह जसरोटा, जम्मू-कश्मीर में दोपहर 12 बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे, उसके बाद दोपहर 1.30 बजे जम्मू-कश्मीर के रामनगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र (PM Modi Maharashtra Visit) में रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 29 सितंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11,200 करोड़ रु. प्रधानमंत्री जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे जो पुणे मेट्रो रेल परियोजना (चरण -1) के पूरा होने का भी प्रतीक होगा. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट के बीच अंडरग्राउंड सेक्शन की लागत करीब 1,810 करोड़ रुपये है.

29 September 2024
10:00 AM

Medical collages in UP: यूपी को योगी का ऐसा तोहफा, सुनकर दुरुस्त हो जाएगी तबीयत

उत्तर प्रदेश में जल्द ही तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. ये कॉलेज बागपत, हाथरस और कासगंज में खोले जाएंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. योगी कैबिनेट की अगली कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव भेजने की तैयारी है. पीपीपी मोड के वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) स्कीम के तहत बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी तरह अमेठी में स्वशासी कॉलेज का निर्माण कार्य 34 फीसदी पूरा हो गया है. मऊ में पीपीपी मॉडल पर कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का निर्माण कार्य चल रहा है. इन दोनों कॉलेजों के लिए वर्ष 2025- 26 में 100 सीटों के लिए आवेदन किया जाएगा.

09:40 AM

Kolkata doctor rape murder case latest news: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस अपडेट

RG KAR मामले में फिर से आंदोलन की गुहार 30 सितम्बर यानी कल से फिर से जूनियर डॉक्टर धरना कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद ले सकते हैं फैसला 1 अक्टूबर कॉलेज स्क्वायर से रबिन्द्र सदन रैली RG KAR जूनियर डॉक्टर -बुधवार (2 अक्टूबर ) महालया के दिन कॉलेज स्क्वायर से धर्मतल्ला रैली 3 अक्टूबर लाखों लोगो को रैली करने की अपील दुर्गा पूजा के 5 दिन श्यामबाजार मोड़ पर करेंगे धरना RG KAR जूनियर डॉक्टर करेंगे रैली.

09:10 AM

नफरती चिंटुओं को ढूंढेगी एनआईए, जिन्होंने तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जानवरों की चर्बी वाला घी मिलाकर किया अनर्थ

आंध्र प्रदेश में तिरूपति के पद्मावती गेस्ट हाउस में विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम डेरा डाले है. ये टीम तिरुमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) के प्रसादम लड्डुओं में मिलावट के आरोपों की जांच के लिए शनिवार को यहां पहुंची थी.

 

09:00 AM

MP Weather Update today: मध्य प्रदेश में मौसम अपडेट

एमपी में जाते जाते बदरा जमकर बरस रहे हैं. रविवार यानी संडे को मौसम विभाग (IMD) ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. जिसमें अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, मंदसौर, इंदौर, दक्षिणी रतलाम, धार, दक्षिणी और पूर्वी उज्जैन. वहीं येलो अलर्ट को दो कैटेगरी में बांटा गया है एक में भारी वर्षा और एक में आंधी तूफान बिजली गरज चमक. आज जिन जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है उसमें 21 जिले है जिसमें राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, रीवा, मऊगंज, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मेहर है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, पांढुर्णा, सहित कई जिले ऐसे हैं जहां पर बिजली घर चमक और आंधी तूफान की संभावना है. 

08:20 AM

Kathua Encounter | J&K Encounter continues HC Bashir Ahmed lost life Dy. SP OPS sustained bullet injuries- कठुआ में एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है. एनकाउंटर में  पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. डिप्टी एसपी घायल हैं. ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news