Daily News Brief: अब हूतियों के ठिकाने पर बम बरसा रहा इजरायल, एयर स्ट्राइक से दहला यमन
Advertisement
trendingNow12451212

Daily News Brief: अब हूतियों के ठिकाने पर बम बरसा रहा इजरायल, एयर स्ट्राइक से दहला यमन

आज की ताजा खबरें 29 सितंबर 2024: देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.....
 

Daily News Brief: अब हूतियों के ठिकाने पर बम बरसा रहा इजरायल, एयर स्ट्राइक से दहला यमन
LIVE Blog

News Brief today 29 सितंबर: दिल्ली बीजेपी (BJP) के नेता रणथम्बोर में मंथन करेंगे. जहां दिल्ली की सियासत और आगामी चुनाव (Delhi Elections 2025) को लेकर विस्तार से रणनीति बनाई जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 29 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा (Congress President Mallikarjun Kharge will visit Jammu& Kashmir ) करेंगे. वह जसरोटा, जम्मू-कश्मीर में दोपहर 12 बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे, उसके बाद दोपहर 1.30 बजे जम्मू-कश्मीर के रामनगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र (PM Modi Maharashtra Visit) में रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 29 सितंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11,200 करोड़ रु. प्रधानमंत्री जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे जो पुणे मेट्रो रेल परियोजना (चरण -1) के पूरा होने का भी प्रतीक होगा. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट के बीच अंडरग्राउंड सेक्शन की लागत करीब 1,810 करोड़ रुपये है.

29 September 2024
22:50 PM

दर्जनों विमानों ने यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमले किए

इजराइली सेना ने कहा है कि इजराइल पर हाल ही में हुए हमले के जवाब में दर्जनों विमानों ने यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमले किए हैं. सेना ने कहा कि उसने होदेदा शहर में बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं को निशाना बनाया. हूतियों ने शनिवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था. यह हमला तब हुआ था जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वहां पहुंच रहे थे.

22:11 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने खरगे को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक रैली के समय चक्कर आने की शिकायत की थी और उन्हें चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करानी पड़ी थी. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते समय खरगे अस्वस्थ हो गए. चिकित्सकीय सहायता मिलने के बाद रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाने से पहले मरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि उपचार के बाद खरगे की हालत अब स्थिर है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को फोन किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

21:19 PM

नेतन्याहू ने अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी गिदोन सार को मंत्रिमंडल में शामिल किया

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी गिदोन सार को अपने मंत्रिमंडल का सदस्य नियुक्त किया. इस कदम से नेतन्याहू के सत्तारूढ़ गठबंधन का विस्तार होगा और इजराइली नेता को पद पर बने रहने में मदद मिलेगी. नेतन्याहू ने कहा कि समझौते के तहत सार को सुरक्षा कैबिनेट में स्थान दिया जाएगा. सार को उम्मीद थी कि वह नेतन्याहू के दूसरे प्रतिद्वंद्वी रक्षा मंत्री योआव गैलेंट की जगह लेंगे, लेकिन हिज्बुल्ला के साथ लड़ाई तीव्र होने के बाद कई सप्ताह पहले रक्षा मंत्री बनने का उनका सपना टूट गया.

20:37 PM

प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने में क्यों ‘‘विफल’’ रहे: कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त होने के साथ ही कांग्रेस ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभी तक इस बुनियादी सवाल का जवाब नहीं दिया है कि वह जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने में क्यों ‘‘विफल’’ रहे. विपक्षी पार्टी ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी को विधानसभा चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान रविवार शाम समाप्त हो गया. प्रचार अभियान के दौरान प्रमुख राजनीतिक दलों विशेषकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने पाकिस्तान, अनुच्छेद 370, आतंकवाद और आरक्षण समेत महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया.

19:34 PM

हरियाणाः भाजपा ने 8 नेताओं को किया निष्कासित

हरियाणा भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसमें पार्टी के आठ नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इन सभी नेताओं ने आगामी चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. निष्कासित नेताओं की सूची में पूर्व मंत्री रंजीत चौटाला और पूर्व विधायक देवेंद्र कादयान जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.

18:48 PM

अक्टूबर के अंत तक क्षतिग्रस्त पीडब्ल्यूडी सड़कों की मरम्मत होगी, दिल्ली बनेगी गड्ढा मुक्त: आतिशी

मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि अक्टूबर के अंत तक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हो जाने के बाद दिल्ली गड्ढों से मुक्त हो जाएगी. आतिशी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि वह और दिल्ली सरकार के सभी मंत्री सोमवार से शहर भर की सड़कों का स्थलीय निरीक्षण शुरू करेंगे ताकि नुकसान की सीमा और आवश्यक मरम्मत का आकलन किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में पीडब्ल्यूडी की 1,400 किलोमीटर लंबी सड़कों की व्यापक समीक्षा उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई जिसमें सभी मंत्री और पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार से सभी मंत्री एक सप्ताह तक अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों का निरीक्षण करेंगे और मरम्मत की जरूरत का पता लगाएंगे.

18:13 PM

नीतीश कुमार सरकार ‘चार सेवानिवृत्त नौकरशाह’ चला रहे हैं: प्रशांत किशोर

राजनीतिक रणनीतिकार से सियासतदां बने प्रशांत किशोर ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उनपर चार 'सेवानिवृत्त नौकरशाहों' के माध्यम अपनी सरकार चलाने का आरोप लगाया. अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी गठित करने से तीन दिन पहले यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किशोर ने जद(यू) अध्यक्ष कुमार को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव 'तीन एस' यानी 'शराब', 'सर्वे' (भूमि) और 'स्मार्ट मीटर' के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. किशोर ने कहा कि ये मुद्दे 'मौजूदा शासन के ताबूत में अंतिम कील' साबित होंगे.

17:45 PM

यौन शोषण के आरोपी पादरियों को दंडित किया जाना चाहिए: पोप फ्रांसिस

पोप फ्रांसिस ने यौन शोषण के आरोपी पादरियों को दंडित करने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि बिशप को पादरियों के अपराधों पर पर्दा डालना बंद करना चाहिए. फ्रांसिस की बेल्जियम यात्रा रविवार को संपन्न हो गई. इस दौरान, उन्हें यहां के यौन शोषण के मामलों को लेकर आक्रोश का सामना करना पड़ा. इन मामलों की वजह से कैथोलिक चर्च की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हुए हैं. फ्रांसिस ने बेल्जियम के मुख्य खेल स्टेडियम में एकत्र 30 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बुराइयों को हर हाल में सार्वजनिक किया जाना चाहिए. दुर्व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. बुराइयों को नहीं छिपाया जाना चाहिए.’’

17:09 PM

भारत में 50 साल से कम उम्र के पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामले बढ़े: विशेषज्ञ

विशेषज्ञों ने दावा किया है कि भारत में 50 साल से कम उम्र के पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. विशेषज्ञों ने कहा कि यदि इस बीमारी की पहचान जल्दी हो जाए तो इसका प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सकता है, क्योंकि यह अक्सर धीमी गति से बढ़ती है. दुनिया भर में पुरुषों को सबसे अधिक प्रभावित करने वाले प्रोस्टेट कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सितंबर को प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता माह के रूप में मान्यता दी गई है. विशेषज्ञों के अनुसार प्रोस्टेट ग्रंथि में विकसित होने वाले प्रोस्टेट कैंसर प्रमुख रूप से वृद्ध पुरुषों को प्रभावित करता है, लेकिन भारत में युवा पुरुषों में भी यह आक्रामक रूप से बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि 50 वर्ष से कम उम्र वर्ग में प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में काफी वृद्धि हुई है.

16:44 PM

हिज्बुल्ला ने इजराइली हवाई हमले में शीर्ष कमांडर अली कराकी के मारे जाने की पुष्टि की

हिज्बुल्ला ने पुष्टि की है कि उसके एक शीर्ष कमांडर अली कराकी की इजराइली हवाई हमले में मौत हो गई. शुक्रवार को बेरूत में समूह का प्रमुख नेता हसन नसरूल्ला भी मारा गया था. इजराइल ने हाल के हफ्तों में कई हमलों में लेबनान के इस आतंकवादी समूह के कई शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है. इससे पहले इजराइल ने रविवार को कहा था कि उसने शनिवार को हवाई हमले में हिज्बुल्ला की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को मार गिराया. हिज्बुल्ला ने हालांकि अभी तक कौक की मौत की पुष्टि नहीं की है. लेबनान के विभिन्न हिस्सों में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके कर मुख्य रूप से हिज्बुल्ला के सदस्यों को निशाना बनाया गया है. हिज्बुल्ला ने उत्तरी इजराइल में सैकड़ों रॉकेट और मिसाइले दागना जारी रखा है, लेकिन उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया या वे खुले क्षेत्रों में गिर गए.

16:19 PM

नसरल्ला की मौत के बाद चीन ने सभी पक्षों, खासकर इजराइल से तनाव घटाने की अपील की

इजराइली बमबारी में ईरान समर्थित हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला की मौत के बाद, चीन ने रविवार को ‘‘संबंधित पक्षों खासकर इजराइल’’ से पश्चिम एशिया में संघर्ष को अनियंत्रित होने से रोकने के लिए तनाव घटाने के वास्ते तुरंत कार्रवाई करने का आह्वान किया. चीन के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘चीन इस घटना पर करीबी नजर रख रहा है और क्षेत्र में तनाव बढ़ने से काफी चिंतित है.' इसके अलावा चीन ने भी एक सलाह जारी करके अपने नागरिकों से संघर्ष तेज होने के कारण लेबनान की यात्रा न करने के लिए कहा है. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘‘चीन, लेबनान की संप्रभुता और सुरक्षा के उल्लंघन का विरोध करता है, निर्दोष नागरिकों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का विरोध और निंदा करता है और ऐसे किसी भी कदम का विरोध करता है जो शत्रुता को बढ़ावा देता है और क्षेत्रीय तनाव बढ़ाता है.’’

15:42 PM

प्रौद्योगिकी पेशेवरों के लिए भारत में अच्छा समय, एआई प्रतिभा में हम सबसे आगे: नैसकॉम प्रमुख

नैसकॉम की नयी चेयरपर्सन सिंधु गंगाधरन ने कहा कि भारत प्रतिभा और कौशल के लिहाज से वैश्विक कृत्रिम मेधा (एआई) मंच पर सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि इस वजह से भारत कृत्रिम मेधा के परिवर्तनकारी युग में एक मजबूत स्थिति में है. उन्होंने जोर देकर कहा कि खासकर प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह भारत में रहने का सबसे अच्छा समय है. गंगाधरन ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कार्यस्थल पर मानसिक और सामाजिक कल्याण के महत्व, एआई और जेनएआई के आर्थिक प्रभाव, और एआई से नौकरियां खत्म होने की चिंता जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर बात की.

15:16 PM

ओडिशा में खेलो इंडिया के पांच और केंद्र खोले जाएंगे

ओडिशा के पांच जिलों में केंद्र सरकार की योजना के तहत खेलों इंडिया केंद्र (केआईसी) खोले जायेंगे. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. नये  केआईसी तीन खेलों से जुड़े होंगे और ये केंद्र गंजम, गजपति, झारसुगुड़ा, नयागढ़ और देवगढ़ जिलों में खोले जाएंगे. खेलो इंडिया बास्केटबॉल केंद्र गंजम जिले के क्वीन ऑफ मिशन हाई स्कूल में खोला जाएगा. खेलो इंडिया खो-खो केंद्र क्रमशः गजपति और झारसुगुड़ा जिलों के एसवीटी हाई स्कूल और आरके स्कूल में खोले जाएंगे. फुटबॉल के लिए केंद्र क्रमशः देवघर और नयागढ़ जिलों में तेलीबानी पीएस हाई स्कूल और नारायण हाई स्कूल में खोला जाएगा.

14:30 PM

Nepal flood: नेपाल न्यूज़

नेपाल में बाढ़ से पिछले 24 घंटों में हालात खराब हो गए हैं. भूस्खलन से 90 लोगों की मौत हो चुकी है. 72 लापता बताए जा रहे हैं. नेपाल में बाढ़ और सैलाब में फंसे 2 हजार 860 लोगों को बचाया गया. सबसे ज्यादा जानमाल का नुकसान काठमांडू घाटी में हुआ. काठमांडू में 34 लोगों की मौत और 21 लोग लापता हो गए. त्रिभुवन राजमार्ग के झपले में भूस्खलन से 3 बसों में सवार 14 लोगों की हुई मौत.

14:13 PM

kathua encounter update: कठुआ एनकाउंटर

कठुआ के बिलावर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चार रही मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर. इस मुठभेड़ में अब तक जम्मू कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल भी शहीद हो गए हैं. जबकि एक डीएसपी और एएसआई घायल हैं. ऑपरेशन लगातार जारी है.

14:01 PM

Breaking News: नई CM आतिशी का बड़ा ऐलान | Atishi Marlena | Delhi CM | Hindi News | Latest News

दिल्ली की नई CM आतिशी मार्लेना ने बहुत बड़ा ऐलान किया है. आतिशी मार्लेना का कहना है कि, 'पूरी कैबिनेट कल से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जाकर सड़कों का निरीक्षण करेगी. दिवाली तक दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा.'

13:24 PM

Jharkhand LIVE: झारखंड की खबरें

बाबूलाल मरांडी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज सीएम हेमंत सोरेन पर अभद्र टिप्पणी मामले में FIR दर्ज. रांची के रातु थाना , सिकीदरी थाने में FIR दर्ज नगड़ी थाना में भी शिकायत दर्ज. बाबूलाल मरांडी के बयान को बताया गया है आपत्तिजनक. रातु थाना में बबलू मिंज ने शिकायत दर्ज करवाई. सिकीदरी थाने में रामानंद बेदिया नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई.

13:00 PM

Delhi Govt News: दिल्ली सरकार की खबर

कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक दुर्गेश पाठक नारायणा जाएंगे. दिल्ली के नारायणा इलाके में एक कार शोरूम पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक 2.30 बजे जाएंगे.

12:45 PM

nangloi firing news: नांगलोई फायरिंग केस

न्यूज़ फ्लैश-दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने नांगलोई में स्वीट शॉप पर फायरिंग करने वाले 2 शूटर को गिरफ्तार किया. शनिवार को नांगलोई में स्वीट शॉप पर दो शूटरों ने कई राउंड फायरिंग की थी. फायरिंग के बाद मौके पर पर्ची फेंकी थी. जिसमें तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का नाम लिखा था.

12:30 PM

Haryana Elections 2024 : कांग्रेस का चुनावी दांव

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में कांग्रेस का बड़ा दांव. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में 3 दिन की चुनावी यात्रा करेंगे. राहुल गांधी राहुल गांधी की चुनावी यात्रा 30 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगी. सूत्रों की मानें तो 3 दिनों में यात्रा के ज़रिए करीब 25-30 विधानसभा कवर करने का लक्ष्य है. 30 सितंबर को यात्रा की शुरुआत अंबाला से होगी. और कई विधानसभाओं से होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी. जिन सीटों पर जीत की संभावना प्रबल है, रुटमैप तैयार करते हुए उन पर फोकस किया गया है.

12:00 PM

Haryana Elections 2024- गुरुग्राम में गरजे शाह

गुरूग्राम - बादशाहपुर विधानसभा में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशी राव नरबीर सिंह के पक्ष में करेंगे जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस को झूठ का पुलिंदा बेचने वाली पार्टी बताया. बादशाहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. उनका कहना है कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती. अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप बच्चों को सेना में भेजिए उन्हें पेंशन मिलेगी.

11:20 AM

Haryana Elections 2024: हरियाणा चुनाव

हरियाणा चुनाव पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान, कहा- 'हर 10 में से एक जवान हरियाणा से, ये वीर भूमि' 'रैंक वन पेंशन' कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने सेना का अपमान किया, उन्होंने 'वन रैंक वन पेंशन' नहीं दी. आपने नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया, उन्होंने 'वन रैंक वन पेंशन' पूरा किया, इसका तीसरा संस्करण भी लागू किया गया है. लोगों को नई पेंशन मिलेगी, राहुल गांधी झूठ की मशीन हैं, वे कहते हैं कि अग्निवीर योजना पेंशन से वंचित करने के लिए लाई गई थी. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बच्चों को सेना में भेजने में संकोच न करें, हम 5 साल बाद पेंशन देंगे. क्या कोई अग्निवीर होगा जिसे पेंशन नहीं मिल रही होगी, डरने की जरूरत नहीं है.

10:41 AM

Job in Delhi Police: दिल्ली पुलिस में वैकेंसी

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पुलिस कांस्टेबल की मौत पर दुख जताते हुए कहा, दिल्ली पुलिस में पुलिस की पोस्ट खाली हैं. CAG की रिपोर्ट कहती है कि 50 हजार पोस्ट सेंक्शन की जरूरत है. ऐसे में कानून व्यवस्था का यही हाल होना है. LG साहब अपना काम करने के बजाए दूसरे कामों में व्यस्त है. अरविन्द केजरीवाल के घर पर कुछ कार्यकर्ताओ ने नेताओं ने अपना घर अरविन्द जी को ऑफर किया है कई जगह उन्होंने देखा भी है. नवरात्रि के शुरू होंगे तो वो अपने सरकारी आवास को छोड़कर नए घर मे शिफ्ट होंगे. नई दिल्ली इलाके में घर देख रहे हैं. सिविल लाइंस में घर देख रहे हैं. आज होने वाली ऑल मिनिस्टर मीटिंग पर दिल्ली के अंदर बरसातों मे सड़के क्षतिग्रस्त हुई है चाहे वह एमसीडी की सड़के हो या पीडब्ल्यूडी की युद्धस्तर पर कार्य हो इसीलिए आज ऑल मिनिस्टर मीटिंग रखी गई है.

10:35 AM

Delhi Road Rage: कॉन्सटेबल की कार से कुचलकर हत्या, अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला

दिल्ली में रोड रेज  की बेहद खौफनाक खबर (Delhi Road Rage News) आई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल (Delhi Police Constable) ने आरोपियों से गाड़ी हटाने को कहा था. नांगलोई इलाके में कार चालक ने मामूली बात पर अपने वाहन से कुचलकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, पुलिस कांस्टेबल को अरोपियों ने काफी दूर तक घसीटा और उसके बाद उसे दूसरी कार से कुचल दिया. 

 

 

10:30 AM

MAHOBA  BREAKING NEWS:  ट्रेन डिरेल करने की साजिश

यूपी के महोबा में ट्रेन डिरेल करने की साजिश
रेल ट्रैक पर मिला बड़ा सा पत्थर
लोको पायलट ने हादसे से पहले रोकी ट्रेन
लोको पायलट ने अधिकारियों को दी जानकारी
कल बलिया में ट्रेन डिरेल की रची गई थी साजिश
 

10:00 AM

Medical collages in UP: यूपी को योगी का ऐसा तोहफा, सुनकर दुरुस्त हो जाएगी तबीयत

उत्तर प्रदेश में जल्द ही तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. ये कॉलेज बागपत, हाथरस और कासगंज में खोले जाएंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. योगी कैबिनेट की अगली कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव भेजने की तैयारी है. पीपीपी मोड के वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) स्कीम के तहत बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी तरह अमेठी में स्वशासी कॉलेज का निर्माण कार्य 34 फीसदी पूरा हो गया है. मऊ में पीपीपी मॉडल पर कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का निर्माण कार्य चल रहा है. इन दोनों कॉलेजों के लिए वर्ष 2025- 26 में 100 सीटों के लिए आवेदन किया जाएगा.

09:40 AM

Kolkata doctor rape murder case latest news: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस अपडेट

RG KAR मामले में फिर से आंदोलन की गुहार 30 सितम्बर यानी कल से फिर से जूनियर डॉक्टर धरना कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद ले सकते हैं फैसला 1 अक्टूबर कॉलेज स्क्वायर से रबिन्द्र सदन रैली RG KAR जूनियर डॉक्टर -बुधवार (2 अक्टूबर ) महालया के दिन कॉलेज स्क्वायर से धर्मतल्ला रैली 3 अक्टूबर लाखों लोगो को रैली करने की अपील दुर्गा पूजा के 5 दिन श्यामबाजार मोड़ पर करेंगे धरना RG KAR जूनियर डॉक्टर करेंगे रैली.

09:10 AM

नफरती चिंटुओं को ढूंढेगी एनआईए, जिन्होंने तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जानवरों की चर्बी वाला घी मिलाकर किया अनर्थ

आंध्र प्रदेश में तिरूपति के पद्मावती गेस्ट हाउस में विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम डेरा डाले है. ये टीम तिरुमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) के प्रसादम लड्डुओं में मिलावट के आरोपों की जांच के लिए शनिवार को यहां पहुंची थी.

 

09:00 AM

MP Weather Update today: मध्य प्रदेश में मौसम अपडेट

एमपी में जाते जाते बदरा जमकर बरस रहे हैं. रविवार यानी संडे को मौसम विभाग (IMD) ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. जिसमें अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, मंदसौर, इंदौर, दक्षिणी रतलाम, धार, दक्षिणी और पूर्वी उज्जैन. वहीं येलो अलर्ट को दो कैटेगरी में बांटा गया है एक में भारी वर्षा और एक में आंधी तूफान बिजली गरज चमक. आज जिन जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है उसमें 21 जिले है जिसमें राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, रीवा, मऊगंज, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मेहर है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, पांढुर्णा, सहित कई जिले ऐसे हैं जहां पर बिजली घर चमक और आंधी तूफान की संभावना है. 

08:20 AM

Kathua Encounter | J&K Encounter continues HC Bashir Ahmed lost life Dy. SP OPS sustained bullet injuries- कठुआ में एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है. एनकाउंटर में  पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. डिप्टी एसपी घायल हैं. ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. 

Trending news