Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आबकारी नीति मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के ज्यादातर अधिकारी सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे. बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) में रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें आज (27 सितंबर) दोपहर 3 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजनीतिक दबाव में हुई गिरफ्तारी: अरविंद केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार करने के खिलाफ थे और उनके मन में सिसोदिया के लिए बहुत सम्मान है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के खिलाफ थे. वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. लेकिन, उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी.'



बीजेपी ने किया केजरीवाल पर पलटवार


हालांकि, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दावे को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खारिज किया है और इसे मनगढ़ंत बताया है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के बारे में भी ऐसी 'फर्जी खबरें' फैलाई थीं. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा, 'ऐसी फेक न्यूज आपने आईबी को लेकर गुजरात में भी फैलाई थी. अब सब जानते हैं कि आप जो लिखते और बोलते है वो सब मनगढ़ंत होता है. कानून को काम करने दो, शराब मंत्री के शराब घोटाले पर जांच की आंच जल्द आगे भी बढ़ेगी, ये ही आपका भी डर है ना.'



14 दिन की रिमांड मांग सकती है सीबीआई: सूत्र


मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को कड़ी सुरक्षा के बीच आज (27 फरवरी) विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कोर्ट से मनीष सिसोदिया की 14 दिनों की रिमांड की मांग कर सकती है. इससे पहले सीबाआई दफ्तर में ही मनीष सिसोदिया का मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे