Agneepath Scheme: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का लेकर बिहार समेत कई राज्यों में विरोध हो रहा है. युवा इस योजना का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस ने भी मोदी सरकार की इस योजना का विरोध किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले ओवैसी


ओवैसी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के पिता और दिवंगत कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता अग्निपथ के शब्दों से मोदी सरकार पर हमला बोला. इसके साथ उन्होंने हरियाणा के पलवल का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस हवाई फायरिंग कर रही है. 


कांग्रेस की इस महिला नेता ने बीच सड़क पर पकड़ लिया पुलिसवाले का गिरेबान, VIDEO वायरल


ओवैसी ने पीएम मोदी को टैग कर ट्वीट में लिखा, तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ. ओवैसी ने आगे लिखा, पीएम मोदी इन्हें कपड़ों से ना पहचानिए, ना ही गोली और बुलडोजर चलाइए. अपना गलत फैसला वापस लीजिए. देश की 66% आबादी युवाओं की है. बात को समझिए. 



एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने लिखा, अग्निपथ योजना से बेरोजगारी में कमी नहीं आएगी बल्कि उसमें इजाफा होगा. पाकिस्तान से आतंक का मसला अभी हल नहीं हुआ है, और  दूसरी ओर चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर चुका है. हमारी सेना आपके 'स्कीम' और 'ब्रेन वेव' की प्रयोगशाला नहीं है. ये योजना देश-हित में नहीं है.


कांग्रेस ने भी किया विरोध


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि अग्निपथ योजना विवादास्पद है. इसमें कई जोखिम हैं. ये सशस्त्र बलों की पुरानी परंपराओं और लोकाचार के खिलाफ है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिक बेहतर प्रशिक्षित और देश की रक्षा के लिए प्रेरित होंगे. उन्होंने कहा कि हमने रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों की राय सुनी और देखी हैं. लगभग सर्वसम्मति से उन्होंने इस योजना का विरोध किया है और हम मानते हैं कि कई सेवारत अधिकारियों के भी इस योजना को लेकर यही विचार हैं.


Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम, जानें फौज में भर्ती से जुड़े ये जरूरी फैक्ट्स



लाइव टीवी