Rahul Gandhi Congress Protest: कांग्रेस की इस महिला नेता ने बीच सड़क पर पकड़ लिया पुलिसवाले का गिरेबान, VIDEO वायरल
Advertisement
trendingNow11222124

Rahul Gandhi Congress Protest: कांग्रेस की इस महिला नेता ने बीच सड़क पर पकड़ लिया पुलिसवाले का गिरेबान, VIDEO वायरल

Rahul Gandhi ED Protest: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर पार्टी लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है. सड़कों पर कांग्रेसी नेता लगातार बवाल काट रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी तेलंगाना में एक पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़ते नजर आ रही हैं. 

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी

Congress Rahul Gandhi Protest: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर पार्टी लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है. सड़कों पर कांग्रेसी नेता लगातार बवाल काट रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी तेलंगाना में एक पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़ते नजर आ रही हैं. पुलिसवाले का कॉलर पकड़ने के मामले में रेणुका चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत पंजागुट्टा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है. 

इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. इसे अब तक 46000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 43 सेकंड के वीडियो में रेणुका चौधरी पुलिसकर्मी से बहस करती नजर आ रही हैं. इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी उन्हें खींचते हुए पुलिस वैन की ओर ले जाती है. राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने 'चलो राजभवन' के तहत विरोध-प्रदर्शन किया. राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड-एजेएल डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पूछताछ कर रही है. 

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के अध्यक्ष और पार्टी के सांसद ए रेवंथ रेड्डी समेत कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है. ये सभी राजभवन की ओर जा रहे थे. उनके इस विरोध-प्रदर्शन के कारण तेलंगाना के खैरताबाद सर्किल और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक टू-व्हीलर को आग लगा दी और कुछ बसों पर चढ़ गए. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.   

न‍ित‍िन गडकरी का यह ऐलान सुन गदगद हुए लोग, बोले- अब इससे होगी जबरदस्‍त 'कमाई'

इस बीच राहुल गांधी ने पूछताछ को लेकर ईडी से सोमवार तक की मोहलत मांगी है. ईडी ने सोनिया गांधी की तबीयत का हवाला दिया है, जो कोरोना संक्रमित होने के कारण गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. ईडी ने लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद राहुल गांधी को शुक्रवार को फिर पेश होने को कहा था. इस पर राहुल गांधी ने ईडी से वक्त मांगा है.

National Herald Case: राहुल गांधी ने की सोमवार तक पूछताछ टालने की मांग, ED को बताई ये वजह

 

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news