नई दिल्ली: भारत-चीन (India-China Border Dispute) सीमा पर तनाव बढ़ गया है. पूर्वी लद्दाख में तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक का न्यौता न मिलने से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी भड़क उठे. सर्वदलीय बैठक में शामिल न किये जाने से नाराज ओवैसी ने पीएम मोदी को खत लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओवैसी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा कि यह निराशाजनक है कि मेरी पार्टी को चीन सीमा मुद्दे पर आज की ऑल पार्टी मीटिंग के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था, जिसकी अध्यक्षता आपको करनी थी.



ये भी पढ़ें: चीन को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, PM मोदी के नेतृत्‍व में सर्वदलीय बैठक


इसके अलावा इस बैठक का आरजेडी और आम आदमी पार्टी को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है. सर्वदलीय बैठक में न बुलाए जाने को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम देश और हमारे सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं. हम चाहते हैं कि चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.'


ये भी पढ़ें- जानें, भारत-चीन मामले पर सर्वदलीय बैठक में AAP-RJD को क्यों नहीं किया गया आमंत्रित


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बैठक में न बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट में लिखा- 'हम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इसका कारण जानना चाहते हैं. गलवान मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक है. इसके बावजूद सर्वदलीय बैठक का राजद को न्यौता नहीं मिला.'  


सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के शामिल होने की बात कही जा रही है.