जानें, भारत-चीन मामले पर सर्वदलीय बैठक में AAP-RJD को क्यों नहीं किया गया आमंत्रित
Advertisement
trendingNow1698132

जानें, भारत-चीन मामले पर सर्वदलीय बैठक में AAP-RJD को क्यों नहीं किया गया आमंत्रित

भारत (India) और चीन (China) के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वर्चुअल मीटिंग आज शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत (India) और चीन (China) के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वर्चुअल मीटिंग आज शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे, लेकिन सूत्रों के अनुसार सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी और आरजेडी को अभी तक आमंत्रित नहीं किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, सर्वदलीय बैठक में पार्टियों को आमंत्रित करने के लिए जो मानदंड बनाए गए थे, वो इस प्रकार हैं:
1. बैठक में सिर्फ राष्ट्रीय पार्टियों को ही आमंत्रित किया गया.
2. लोकसभा में जिन पार्टियों के सांसद 5 से अधिक हैं, सिर्फ उन्हें ही आमंत्रित किया गया.
3. उत्तर पूर्वी राज्यों की महत्वपूर्ण पार्टियों को ही आमंत्रित किया गया.
4. इसके अलावा उन पार्टियों को ही आमंत्रित किया गया, जिनके सदस्य केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं.

बैठक में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा की जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी आमंत्रित दलों के अध्यक्षों से गुरुवार शाम बात की थी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, JMM के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, TDP के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे. सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी और आरजेडी को अभी तक आमंत्रित नहीं किया गया है.

ये भी देखें-

बैठक में ये नेता होंगे शामिल: 
बैठक में शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, सीपीआइ-एम के महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, YSR कांग्रेस के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, JDU अध्यक्ष, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और DMK के अध्यक्ष एमके स्टालिन सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news