संभल में जामा मस्जिद के पास एक निर्माण कार्य को लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने एक स्कॉलर की स्टडी का हवाला देते हुए कहा कि जहां-जहां अल्पसंख्यक समाज के मुसलमान रहते हैं वहां सरकार की तरफ कोई सुविधा नहीं दी जाती है. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता. ओवैसी ने कहा कि यूपी सरकार की तरफ से मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है. पुलिस चौकी का फाउंडेशन सेक्युलर तरीके से नहीं किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैदराबाद सांसद ने कहा कि अगर आपके पास पैसा है तो आप संभल और दूसरे मुस्लिम इलाकों में स्कूल, अस्पताल बनाइए, पुलिस चौकी और शराबखाने तो आप मुस्लिम इलाकों में बहुत खोल चुके. इसकी तो जरूरत ही नहीं है. जरूरत इसकी है कि जो मुसलमान निरक्षर हैं तो देशहित में स्कूल और अस्पताल खोलना है. लेकिन आपकी जो शक करने की सोच है, उसे आप संभल में मजबूत कर रहे हैं.



ओवैसी ने आगे कहा कि फायरिंग में जिनकी मौत हो गई उसके लिए जिम्मेदार कौन है, किसी को पता नहीं? ये सब कम्युनल माइंडसेट से किया जा रहा है.


उधर, खबर है कि संभल में पिछले दिनों हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 50 लोगों को अरेस्ट किया है, बाकी करीब 90 लोगों की तलाश की जा रही है. 24 नवंबर को हिंसा उस समय हुई थी जब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई की ओर से मुगलकालीन मस्जिद के सर्वे का काम चल रहा था. अब जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण शुरू हुआ तो कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द ही चौकी बनकर तैयार हो जाएगी जिससे पुलिस बल को ठंड में बाहर न रहना पड़े.