Himanta Biswa Sarma News: असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा अक्सर अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं. उनके भाषण के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं. हालही में हिमंत बिस्वा सरमा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो भगवान कृष्ण को अपना दामाद बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण हमारे दामाद लगते हैं, क्योंकि उन्होंने असम की बेटी रुक्मिणी से शादी की थी. इसलिए भगवान कृष्ण के साथ हमारा दामाद का रिश्ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पहुंचे असम CM


CM हिमंत बिस्वा सरमा ने यह बयान अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में दिया. कई लोग उनके बयान को मथुरा से जोड़कर भी देख रहे हैं. जहां भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी कृष्ण भगवान का जिक्र होता है, वहां हमारी मौजूदगी होती है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में करीब 18 हजार बच्चों ने साथ में गीता का पाठ किया. वहीं दोपहर 12 बजे के आस-पास 18 हजार बच्चों ने एक साथ अष्टादश श्लोक का पाठ किया है.



कार्यक्रम में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा


हरियाणा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस आयोजन में हिमंत बिस्वा सरमा के अलावा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में हजारों लोग ऑनलाइन भी जुड़े. कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सिर्फ 'गीता जयंती' से संस्कार नहीं आएंगे. बल्कि इसके हर एक श्लोक को खुद में समाहित करना होगा.


मनोहर लाल खट्टर का मशहूर किस्सा


आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर हमेशा अपनी जेब में एक छोटी सी गीता रखते हैं. हाल ही में हरियाणा विधानसभा का सत्र चल रहा था कि विपक्ष से बहस के बीच में सीएम खट्टर ने जेब में रखी गीता निकाल ली थी. जिस पर हाथ रखकर वो कसम खाने लगे. यह वाकया कई दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा. विधानसभा सत्र के बीच सीएम खट्टर ने गीता को साक्षी मानकर कसम खाई कि जो भी अधिकारी हरियाणा लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार में लिप्त होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


(इनपुट: एजेंसी)