नई दिल्ली: असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की छवि सख्त प्रशासक के रूप की है वो अपनी बात बिना किसी लाग लपेट के करते हैं. काम में कोताही उन्हें पसंद नहीं. खासकर जनता को होने वाली परेशानी की शिकायत उन तक पहुंचने पर फौरन कार्रवाई होती है. हालांकि ऐसा होने के बावजूद वो कभी आपा नहीं खोते लेकिन बीते शनिवार उनका एक ऐसा रूप देखने को मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. 


कलेक्टर को लगी ऐसी फटकार...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल नगांव जिले के उपायुक्त को ट्रैफिक रुकवाने के लिए जमकर फटकार लगाई. नगांव जिला और पुलिस प्रशासन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के सुरक्षा उपाय के रूप में नगांव कॉलेज के पास वाहनों की आवाजाही को रोक दिया था जिससे सीएम काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने चीखकर अपने डीसी को डांटा और ऐसी हिदायत दी जो उस ए क्लास अफसर को हमेशा याद रहेगी. 


'डीसी साहब ये क्या नाटक है?'


ट्रैफिक रुकवाने वाली बात मुख्यमंत्री को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इस मामले पर नगांव डीसी को जमकर फटकार लगा दी. उन्होंने डीसी को तुरंत यातायात शुरू करने का आदेश दिया. वीडियो में असम सीएम कहते हैं, 'डीसी साहब ये क्या नाटक है? गाड़ियां क्यूं रोकी हैं. क्या कोई राजा महाराजा आ रहा है? ऐसा मत करो. लोगों को कष्ट हो रहा है. गाड़ी जाने दो.'


देखिए वीडियो



ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने बताया AAP का 'पंजाब प्लान', बोले- हफ्तेभर में CM उम्मीदवार के नाम का होगा ऐलान


'आज के असम में VIP कल्चर नहीं चलेगा'


सीएम के काफिले के गुजरने को लेकर नगांव डीसी ने ट्रैफिक को रोक दिया था जिससे सीएम खासा नाराज दिखे. बाद में असम के सीएम ने कहा, 'मैंने यात्रा के दौरान लोगों को परेशान न करने के साफ निर्देश दिए थे, इसके बावजूद ट्रैफिक रोका गया इसलिए मैनें अधिकारियों को फटकार लगाई. 15 मिनट से अधिक समय तक, नेशनल हाईवे को एंबुलेंस समेत सभी वाहनों के लिए ब्लॉक कर दिया गया था. इस तरह का  VIP कल्चर आज के असम में स्वीकार्य नहीं है.'



LIVE TV