गुवाहाटी: असम के शिक्षा और वित्त मंत्री, हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने गुवाहाटी (Guwahati) के प्रसिद्ध श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र  (Srimanta Sankaradeva Kalakshetra) में रहने वाले मुसलमानों के लिए संग्रहालय स्थापित करने के कांग्रेस के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. हेमंत बिस्वा ने कहा है कि शंकरदेव कलाक्षेत्र असम (Assam) की संस्कृति का केंद्र है. इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ की इजाजत नहीं दी जा सकती.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
बता दें कि बंगाली मुस्लिम समुदाय से आने वाले बागबार निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक (बारपेटा जिले के तहत) शर्मन अली अहमद (Sherman Ali Ahmed) ने पिछले सप्ताह असम सरकार (Assam Government) को राज्य के चार-चापोरिस (नदी के द्वीप) में रहने वाले मुसलमानों के लिए संग्रहालय स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था. यह इलाका गुवाहाटी में प्रसिद्ध श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र के अंतर्गत आता है. सरकार ने विधायक की मांग को खारिज कर दिया है.


यह भी पढ़ें: SSR Case में बेटे आदित्य का का नाम जोड़ने पर उद्धव ने तोड़ी चुप्पी, BJP को दी बड़ी चुनौती

कांग्रेस विधायक की मांग को खारिज करते हुए असम सरकार के मंत्री, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है असम के चार अंचल (नदी क्षेत्रों) में रहने वाले मुसलमानों की कोई अलग पहचान और संस्कृति नहीं है क्योंकि अधिकांश लोग बांग्लादेश से पलायन कर यहां आए हैं. श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र असम की संस्कृति का प्रतीक है. हम इसके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की अनुमति नहीं देंगे.

VIDEO