Assam Flood Latest Update: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और बृहस्पतिवार तक चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं क्योंकि ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर उफान पर है. बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोलाघाट जिले में बाढ़ के पानी में एक व्यक्ति बह गया, जिससे इस साल बाढ़ संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र नदी धुबरी, गोलपाड़ा, गुवाहाटी, तेजपुर और नेमतीघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.


बाढ़ के कारण 19 जिलों में कुल 4,03,313 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि एक दिन पहले 22 जिलों के 3,40,937 लोग प्रभावित थे. दरांग में सबसे अधिक 72,852 लोग प्रभावित हुए, इसके बाद नलबाड़ी में 72,427, माजुली में 61,238, गोलाघाट में 57,420 और मोरीगांव में 44,181 लोग प्रभावित हुए हैं.


कुल मिलाकर 3,031 लोगों ने 125 राहत शिविरों में शरण ली है, जबकि प्रभावित जिलों के अधिकारी 116 वितरण केंद्रों के माध्यम से राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं. वन विभाग के अनुसार, पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में 10 शिविर जलमग्न हो गए हैं. बोंगाईगांव, धुबरी, माजुली, मोरीगांव और उदलगुडी जिलों में कुल मिलाकर 25 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)