Election Result 2022:  गुजरात में प्रंचड बहुमत लाकर लगातार सातवीं बार सत्ता में आने के करीब बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. हालांकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने उसका विजयी रथ रोककर गुजरात में मिली जबरदस्त नाकामी का गम कुछ कम किया है. बता दें गुरुवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की मतणगना हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के शासन वाले दोनों राज्यों में मतगणना के पहले चार घंटे के बाद शुरुआती रुझान दिखाते हैं कि गुजरात की 182 सीटों में से बीजेपी153 पर आगे है और दो सीटों पर विजय प्राप्त कर चुकी है.  बीजेपी की कुल वोट प्रतिशत में करीब 54 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.  वह 2002 में 127 सीट जीतने के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ सकती है जब नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री बने थे. इससे पहले 1985 में कांग्रेस ने राज्य में 149 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था जब माधव सिंह सोलंकी मुख्यमंत्री बने थे.


हिमाचल में कांग्रेस निर्णायक बढ़त की ओर
हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आई, लेकिन अब तक की मतगणना में 68 सीटों में से 39 पर बढ़त के साथ कांग्रेस निर्णायक बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. बीजेपी एक सीट जीत चुकी है और 25 सीटों पर आगे चल रही है.  वह राज्य के करीब चार दशक के इतिहास में एक पार्टी के दोबारा सत्ता में नहीं आने की परंपरा को तोड़ती नहीं दिख रही है.  गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से कोई भी पार्टी अपनी सरकार को रिपीट नहीं कर पाई है.  तीन विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, वहीं आप को एक भी सीट पर सफलता मिलने के आसार नहीं हैं.


गुजरात चुनाव में करीब 30 रैलियों को संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री मोदी की जनता के बीच स्वीकार्यता का लाभ उठाते हुए बीजेपी एक बार फिर सत्ता-विरोधी लहर को पार करने जा रही है.  वह 1995 से लेकर अब तक 27 साल लगातार पश्चिमी राज्य की सत्ता में रही है.  निवर्तमान विधानसभा में उसके 99 सदस्य हैं और पिछले चुनाव में उसका मत प्रतिशत 49.1 रहा था.


गुजरात में विपक्ष धराशायी
गुजरात में विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक उतार-चढ़ाव के मुद्दों पर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया, लेकिन सत्तारूढ़ दल की साख को कम नहीं कर पाई. राज्य में कांग्रेस जहां 20 सीटों पर, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.  कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव के अपने अच्छे प्रदर्शन के करीब भी नहीं पहुंच सकी है, वहीं गुजरात में यदि आप को उम्मीदों के मुताबिक सफलता मिलती तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए खुद को प्रधानमंत्री मोदी का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. पंजाब में उनकी पार्टी पहले ही सरकार बना चुकी है.


इस बार चुनाव में कांग्रेस का प्रचार अभियान का जिम्मा मुख्यत: स्थानीय नेताओं के कंधों पर रहा और उन्होंने घर-घर जाकर वोट मांगे, वहीं पार्टी नेता राहुल गांधी इस बार भारत जोड़ो यात्रा के चलते चुनाव प्रचार से दूर रहे.  2017 के चुनाव में राहुल ने गुजरात में जमकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे थे. राज्य में आप ने इस बार खुद को दमदार तरीके से उतारकर पहली बार मुकाबले को त्रिकोणीय रूप दे दिया जिसमें पहले बीजेपीऔर कांग्रेस, दो ही खिलाड़ी होते थे.


बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मना रहे जश्न
चुनाव परिणाम में नजर आ रही अपार सफलता को देखते हुए राजधानी गांधनगर में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटने लगे हैं और मिठाई बांट रहे हैं तथा नाच-गा रहे हैं. गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता यमल व्यास ने  कहा, ‘यह पार्टी के डबल इंजन के विकास एजेंडा की जीत है.  इतना बड़ा जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपीमें जनता के विश्वास को झलकाता है.  यह विकास के एजेंडा की जीत है जो पार्टी ने राज्य में किया है. ’


मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दूसरी बार घाटलोडिया विधानसभा सीट से जीत की ओर अग्रसर हैं, जहां उन्होंने पांच दौर की मतगणना के बाद अपने निकटतम प्रतिंद्वद्वी पर करीब 20,000 वोट की बढ़त बना ली है. आप के मुख्यमंत्री पद के दावेदार ईशुदान गढ़वी खंभालिया में कांग्रेस के मौजूदा विधायक विक्रम मदाम से आगे बने हुए हैं और बीजेपी के मुलुभाई बेरा तीसरे स्थान पर रह सकते हैं. कांग्रेस के तेजतर्रार दलित नेता जिग्नेश मेवानी वडगाम में बीजेपी के मणिभाई वाघेला से पीछे चल रहे हैं.


पाटीदार नेता और बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल का विरमगाम सीट पर आप प्रत्याशी के साथ कड़ा मुकाबला चल रहा है.  शुरू में पिछड़ रहे पटेल ने आप के अमर सिंह ठाकोर पर 2,371 मतों की ठीक-ठाक बढ़त बना ली है. भारतीय ट्राइबल पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ आदिवासी नेता छोटू वसावा झागडिया विधानसभा क्षेत्र में तीन दौर की गणना के बाद पीछे चल रहे हैं.


हिमाचल प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने विश्वास जताया कि चुनाव परिणाम उनकी पार्टी के पक्ष में होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने शिमला में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस 68 में से 40-42 सीट जीतकर सरकार बना सकती है.


(इनपुट - भाषा )


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं