नोएडा: राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Bird Peacock) को या उसके अंडों को नुकसान पहुंचाने पर सजा का प्रावधान है, बावजूद इसके एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नोएडा के बीरमपुर गांव में मोरनी के अंडे चोरी कर ऑमलेट बनाकर खाने का मामला सामने आया है. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. 


समुदाय विशेष के युवकों पर आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय पक्षी मोर के अंडे चोरी करने का आरोप समुदाय विशेष के चार युवकों पर है. ग्रामीणों ने पुलिस से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अंडे के छिलके बरामद कर फॉरेंसिक लैब (Forensic Lab) में जांच के लिए भेज दिए हैं. 


क्या कहना है पुलिस का


पुलिस के अुनसार ग्रामीणों ने तहरीर दी है कि गांव के ही मुन्ना के प्लॉट में मोरनी ने चार अंडे दिए थे. ये अंडे तोरई की बेल के पास रखे थे. सुबह अंडे चोरी हो गए. ग्रामीणों ने पड़ताल की तो एक बच्चे ने जानकारी दी कि उसने विशेष समुदाय के चार युवकों को अंडे ले जाते हुए देखा है. ग्रामीण आरोपियों के घर पहुंचे तो आरोपियों ने कहा कि अंडों की उन्होंने ऑमलेट बनाकर खा ली है. आरोपियों ने ग्रामीणों को धमकी देकर भगा दिया. थाना प्रभारी दिनेश यादव कहना है कि पुलिस जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें: Pulse Oximeter-BP मशीन की कीमतों में होगी भारी कमी, इस तरह तय होगी प्राइस


इतने साल की हो सकती है सजा


मोर राष्ट्रीय पक्षी है. इसका शिकार, अंडे नष्ट करना व खाना आदि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत गैरकानूनी है. जानकारों के मुताबिक दोष सिद्ध होने पर इसमें 7 साल तक की सजा हो सकती है. 


LIVE TV