पुणे: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो रातों-रात किसी को भी स्टार बना देता है. अब इसमें पुणे के एक ऑटो ड्राइवर का भी नाम जुड़ गया है, जिसका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑटो ड्राइवर ने बीच सड़क पर लावणी डांस (Auto Driver Lavani Dance) किया और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया.


'कभी देखा है ऐसा डांस?'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो को महाराष्ट्र सूचना केंद्र के उप निदेशक दयानंद कांबले (Dayanand Kamble) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, 'क्या आपने कभी ऐसा डांस देखा है.' उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में बताया कि यह पुणे के बारामती के ऑटो ड्राइवर बाबाजी कांबले हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन्हें फेमस कीजिए.



दोस्तों की मांग पर किया था डांस


दरअसल, बाबाजी कांबले (Babaji Kamble Dance) अपने साथी ऑटो ड्राइवर्स के साथ ऑटो में गैस भराने के लिए गए थे, जहां लंबी लाइन लगी थी. ऐसे में दूसरे ड्राइवर्स ने बाबाजी कांबले से डांस करने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने बीच सड़क पर लावणी किया. 3 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, जिसमें बाबाजी कांबले 'मला जाऊ द्या ना घरी' गाने पर डांस कर रहे हैं.


VIDEO