होली पर पानी से भरा गुब्बारा मारते ही पलट गया ऑटो, VIDEO देख दहल जाएगा आपका दिल
Viral Video Of Holi: पानी से भरा गुब्बारा लगने से ऑटो पलटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑटो पलटने की घटना में उसमें सवार लोगों को चोट आई है.
बागपत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक ऑटो चलते-चलते तब पलट गया जब उसपर पानी से भरा गुब्बारा मारा गया. इस ऑटो में कई लोग सवार थे. इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है.
हाइवे पर पलट गया ऑटो
जानकारी के मुताबिक, ये घटना बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुई. होली खेलते वक्त युवकों ने पानी से भरा गुब्बारा तेज रफ्तार ऑटो पर फेंक दिया, जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो हाइवे पर ही पलट गया.
ऑटो में सवार लोगों को लगी चोट
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार लोगों को चोट आई है. गनीमत रही कि घटना के वक्त पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वीडियो में देखा जा सकता है कि गुब्बारा मारने के तुरंत बाद ऑटो ड्राइवर कंट्रोल खो देता है और ऑटो पलट जाता है.
ये भी पढ़ें- 'The Kashmir Files' देख लौट रहे BJP सांसद पर बम से हमला, बाल-बाल बची जान
काठा गांव का बताया जा रहा वीडियो
गौरतलब है कि वायरल वीडियो शहर कोतवाली के काठा गांव का बताया जा रहा है, जिसको अजीत नामक एक युवक की फेसबुक आईडी से वायरल किया गया है.
LIVE TV