Ayodhya Ram Mandir Saryu River: अयोध्या के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ सकता है. यहां 823 फीट की रामलला की प्रतिमा लगाने की तैयारी हो रही है. हरियाणा के मानेसर की एक फैक्ट्री में यह प्रतिमा बन रही है. अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इंतजार में पूरी दुनिया की निगाहें इस समय इस बात पर टिकी है कि राम जन्मभूमि पर भगवान रामलला का कौन सा स्वरूप स्थापित किया जाएगा. लेकिन आने वाले समय में भगवान राम की नगरी अयोध्या विश्व रिकॉर्ड भी बना सकती है. हरियाणा के मूर्तिकार नरेश कुमावत को भगवान राम की 823 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने के लिए कहा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का कीर्तिमान?
असल में यह प्रतिमा अयोध्या में सरयू नदी के तट पर स्थापित की जा सकती है. अगर यह सपना साकार हो जाता है तो भगवान रामलला का यह स्वरूप दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का कीर्तिमान स्थापित करेगा. ये मूर्ति 13000 टन वजन की होगी. जो दुनिया का सबसे भारी प्रतिमा वाला स्ट्रक्चर भी हो सकता है. अभी तक दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का रिकॉर्ड 790 फीट साइज की गुजरात के केवड़िया में बनी सरदार पटेल की प्रतिमा है जिसे दुनिया अब स्टैचू ऑफ यूनिटी के नाम से जानती है.


नरेश कुमावत की कलाकृति
एक बात यह भी है कि इस प्रतिमा का 70 से 80% काम चीन में किया गया था. नरेश कुमावत का दावा है कि अगर उन्हें बजट की फाइनल मंजूरी मिल जाती है तो भगवान राम की प्रतिमा पहली पूरी तरह स्वदेशी प्रतिमा होगी जो इतनी ऊंची बनाई जाएगी. दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टेचू होने का रिकॉर्ड राजस्थान के नाथद्वारा में लगी हुई भगवान शिव की प्रतिमा है. यह भी नरेश कुमावत की कलाकृति है.


मूर्ति पंच धातु से बनाई जानी है
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मूर्तिकार नरेश कुमावत को इस प्रतिमा के प्रोटोटाइप का अप्रूवल मिल चुका है हालांकि यह तमाम बातचीत अभी कागजों पर उतरनी बाकी है. यह मूर्ति पंच धातु से बनाई जानी है जिसमें 80% तांबे का इस्तेमाल किया जाएगा इस मूर्ति को साकार करने में 3000 करोड़ का खर्च आ सकता है जब तक इस खर्च को मंजूरी नहीं मिलती तब तक हम आपको भगवान राम की 10 फीट के इस प्रोटोटाइप का दर्शन करा रहे हैं.


अयोध्या में नमो घाट पर लगी हुई हाथों की प्रतिमा नरेश कुमावत की ही बनाई हुई है इसके अलावा भारत की सुप्रीम कोर्ट में लगी बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति, भारत की नई संसद में लगी सरदार पटेल की मूर्ति, संसद के अंदर समुद्र मंथन का धातु से तैयार किया गया दृश्य, नोएडा में भगवान शिव की प्रतिमा भी आर्टिस्ट नरेश कुमावत की ही बनाई हुई कलाकृतियां है.