मोदी की रैली रद्द होने पर जयंत का तंज, `भाजपा के लिए मौसम खराब है`
विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नजदीक आते ही नेताओं (Leaders) के बीच तीखी नोक-झोंक और तंज (Taunts) के बादल घने होने लगते हैं. बता दें कि पीएम (PM Modi) की बिजनौर रैली (Bijnor Rally) रद्द (Cancelled) होने पर जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने कहा है कि भाजपा (BJP) के लिए मौसम खराब है.
लखनऊ: खराब मौसम (Bad Weather) के कारण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की रैली रद्द (Rally Cancelled) होने को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (President Jayant Choudhary) ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा (BJP) के लिए 'मौसम खराब' है.
ऑनलाइन मोड से किया संबोधन
मोदी (PM Modi) ने रैली (Rally) को ऑनलाइन (Online) संबोधित किया. भाजपा (BJP) सूत्रों के मुताबिक बिजनौर (Bijnor) के वर्धमान कॉलेज मैदान (Vardhman College Ground) में प्रधानमंत्री की रैली (Prime Minister's Rally) के आयोजन की तैयारियां की गई थीं. लेकिन पीएम खराब मौसम (Bad Weather) के कारण नहीं पहुंच सके.
ये भी पढें: 6 साल से पति के खाने में मिला रही थी ड्रग्स, गिरफ्तारी के बाद बताई ये खौफनाक वजह
चौधरी ने ट्वीट कर साधा निशाना
इस घटनाक्रम को लेकर चौधरी (Jayant Choudhary) ने ट्वीट (Tweet) कर कहा, 'बिजनौर (Bijnor) में सूरज चमक रहा है, हालांकि, भाजपा (BJP) के लिए मौसम खराब है.' उन्होंने खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री की रैली रद्द (PM's Rally Cancelled) होने संबंधी समाचार के साथ ही 'गूगल मौसम रिपोर्ट' ('Google Weather Report') का स्क्रीनशॉट (Screenshot) भी साझा किया जिसमें बिजनौर में धूप खिली दिखाई गई है.
ये भी पढें: लोस में PM मोदी-'पराजय के बाद भी नहीं टूटा कांग्रेस का अहंकार', शायरी से साधा निशाना
14 फरवरी को होगा मतदान
विधान सभा चुनाव (Assembly Elections) के नजदीक आते ही नेताओं (Leaders) के बीच तीखी नोक-झोंक और तंज (Taunts) के बादल घने होने लगते हैं. बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के बिजनौर में विधान सभा चुनाव (Assembly Elections In Bijnor) के दूसरे चरण के दौरान 14 फरवरी को मतदान (Voting) होगा.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV