Bageshwar Baba Katha In Patna: बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की कथा सुनने इतने लोग इकट्ठे हुए ​कि रास्ते जाम होने लगे और भीड़ से कथा सुनने आए लोगों की सांसें फूलने लगीं. रविवार को लोगों की तबियत खराब हो गई तो फिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ओर से अपील की गई कि लोग घरों से ही कथा सुनें. भीड़ को देखते हुए दिव्य दरबार को स्थगित किया गया है अब सिर्फ कथा सुनाई जाएगी. बिहार में कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से पहले बयानों के तीर चलने से जो सियासी गर्मी बढ़ी थी कथा शुरू होने के बाद पंडाल में उमड़ी भीड़ ने उस गर्मी को कम नहीं होने दिया. पटना में रविवार के दिन लोगों का ऐसा हुजूम कथा सुनने के लिए उमड़ा कि आयोजकों के हाथ-पैर और लोगों के सांसें फूलने लगीं. फिर कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री कभी लोगों से बैठने की, कभी अगले दिन पंडाल में नहीं आने की अपील करते नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कथा में उमड़ी उम्मीद से ज्यादा भीड़


धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को कहा कि कल जो लोग जहां हैं वहां टीवी से ही कथा देखेंगे और जो हैं आएंगे नहीं. हमारी प्रार्थना है और आज भी बहुत ज्यादा सफोकेशन हो रहा है श्वास लेने में दिक्कत हो रही है और इसलिए हम प्रार्थना करते हैं कि आज बहुत भीड़ के कारण कथा को विराम करना चाहिए और आरती करनी चाहिए क्योंकि बहुत ज्यादा भीड़ हो गई है. अपार भीड़ हो गई है इसलिए आरती को करना उचित होगा.


दो दिन में ही हो गया ऐसा हाल


बता दें कि पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली गांव में 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा आयोजन किया गया है और इसी कार्यक्रम के दूसरे दिन भीड़ और धूल से कई लोगों की तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कथा पहले ही समाप्त कर दी. पंडाल में कई लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया और धूल की वजह से लोग सांस तक नहीं ले पा रहे थे.


धीरेंद्र शास्त्री ने की ये अपील


कार्यक्रम में ऐसी भीड़ उमड़ेगी इसका अंदाजा तो था लेकिन हालात ऐसे हो जाएंगे इसका अंदेशा किसी को नहीं था. अब लोगों से पंडाल में नहीं आने की अपील की जा रही है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जितने भी लोग यहां हैं तो आप लोगों से प्रार्थना है कि किसी को लेकर मत आना कल और जो भी ट्रेन की टिकट करवाकर पटना भाग रहे हैं हमारी प्रार्थना है वहीं से लौट जाएं. वापस हो जाएं.


जरूरी खबरें


शिवकुमार या सिद्धारमैया, कर्नाटक का CM कौन? जानें विधायक दल की बैठक में क्या हुआ
अतीक-अशरफ का प्यार बीवियों को कभी नहीं आया रास, दौलत की लड़ाई अब आई सामने?