Barbie Ban in Arab: ग्रेटा गेरविग की फिल्‍म 'बार्बी' कई इस्लामिक देशों में विवाद का मुद्दा रही है. कतर और कुवैत जैसे कुछ देशों के इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध के बाद अब सऊदी अरब भी इसी रास्‍ते पर जा सकता है. फिल्म संयुक्त अरब अमीरात में रिलीज हुई थी और सऊदी अरब कुछ बदलाव करने के बाद इसे 31 अगस्त को रिलीज करने की योजना बना रहा था लेकिन अब देश पूर्ण प्रतिबंध विचार कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सऊदी अरब में 'बार्बी' पर बैन


फिल्‍म 'बार्बी' कई देशों में एक बड़ा मुद्दा बनते जा रही है क्योंकि यह एक मजेदार पारिवारिक कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद, इसका एलजीबीटीक्यू प्‍लस थीम (LGBTQ+) और उपभोक्‍तावादी रवैया मध्य पूर्व में लोगों के गले नहीं उतर रहा है. हालांकि, इजराइल ने इसे रिलीज किया है. इससे पहले सऊदी अरब ने 'सत्तार' जैसी अपनी स्थानीय तस्वीरों को बढ़ावा देना शुरू कर दिया था, जिसने जेम्स कैमरून की 'अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर' को भारी अंतर से पीछे छोड़ दिया था. उसने घोषणा की थी कि वह 'बार्बी' रिलीज करेगा. अब सऊदी ने इस पर बैन लगाने का संकेत दिया है.


सेंसर बोर्ड इस मुद्दे पर बंटा हुआ दिखा


'वैराइटी' की रिपोर्ट के अनुसार, इसका कारण देश की राजनीतिक और धार्मिक पहलुओं के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक आशंकाएं हैं. देश का सेंसर बोर्ड इस मुद्दे पर बंटा हुआ है क्योंकि कुछ का सुझाव है कि फिल्म देश के मानदंडों और सामाजिक ताने-बाने को बहुत कम या कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है, और फिल्म में कुछ बदलाव के बाद बार्बी रिलीज हो सकती है, लेकिन अब यह डर बढ़ रहा है कि फिल्म देश में बहुत सारे पश्चिमी मूल्यों को बढ़ावा देगी और इसके परिणामस्वरूप कठिन आर्थिक समय में लोग बार्बी डॉल से पैसा कमाएंगे. साथ ही यह डर भी है कि यह संभावित रूप से देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा सकता है, देश के मूल्यों के साथ असंगत मूल्यों को बढ़ावा दे सकता है.



इन देशों ने फिल्म को किया बैन


फिल्म संयुक्त अरब अमीरात में पहले ही रीलीज हो चुकी थी और यहां तक कि बुर्ज खलीफा पर भी इसे दिखाया गया था. सऊदी अरब को भी फिल्म से कुछ खास समस्या नहीं थी, लेकिन पितृसत्ता और एलजीबीटीक्‍यू थीम को लेकर वैश्विक स्‍तर पर दर्शकों की तरफ से बढ़ती आलोचना के साथ देश में फिल्म के रिलीज की तारीख 31 अगस्‍त पर पुनर्विचार करना पड़ा है. ऐसे में फिल्म को तब तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जब तक कि सऊदी अरब के सेंसर बोर्ड में पूर्ण सहमति नहीं बन जाती. 'बार्बी' पर प्रतिबंध लगाने वाले कुछ अन्‍य देशों में बहरीन, ईरान, वियतनाम, फिलीपींस और रूस शामिल हैं.


(इनपुट: एजेंसी)