khumbh Mela: रोबोट बुझाएंगे आग, प्रयागराज महाकुंभ में 12 साल पुरानी घटना को लेकर अलर्ट यूपी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2532251

khumbh Mela: रोबोट बुझाएंगे आग, प्रयागराज महाकुंभ में 12 साल पुरानी घटना को लेकर अलर्ट यूपी सरकार

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में इस बार आग की घटनाओं को रोकने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा. ऑल टेरेन व्हीकल और फायर रोबोट के साथ ही कई अन्य उपायों से आग पर काबू पाया जाएगा. 

 

Kumbh Mela 2025

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में 12 साल पहले घटी घटना से योगी सरकार सर्तक नजर आ रही है. इस बार आग की घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र में 50 फायर स्टेशन और 20 फायर पोस्ट बनाए जाएंगे, और आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर आग बुझाने के प्रयास किए जाएंगे. 

दलदली मिट्टी और बालू में आग बुझाने में सक्षम
इस बार ऑल टेरेन व्हीकल और फायर रोबोट जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा. ये उपकरण दलदली गीली मिट्टी और बालू में भी आग बुझाने में सक्षम होंगे, जिससे समय पर अग्नि नियंत्रण में मदद मिलेगी. साथ ही, 80 फायर क्विक रिस्पांस व्हीकल्स और 50 मोटर फायर इंजन भी तैनात होंगे.

अग्निशमन की टीम में करीब 2000 जवान तैनात 
चीफ फायर ऑफिसर अमन शर्मा ने बताया कि इस बार आग की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई है. अग्निशमन विभाग की टीम में करीब 2000 जवान तैनात किए जाएंगे, जिनमें से 200 जवान विशेष रूप से प्रशिक्षित किए गए हैं. हम इस बार अत्याधुनिक उपकरणों जैसे ऑल टेरेन व्हीकल और फायर रोबोट का इस्तेमाल करेंगे, ताकि मेला क्षेत्र को पूरी तरह से फायर मुक्त रखा जा सके. हम सुनिश्चित करेंगे कि हर आग की घटना को समय रहते काबू किया जा सके. 

पिछले कुंभ का अनुभव
2013 के कुंभ में 612 फायर इंसिडेंट्स हुए थे, जिसमें 6 लोगों की जान गई थी. 2019 में योगी सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया, जिससे 55 फायर इंसिडेंट्स के बावजूद किसी की जान नहीं गई. 2025 महाकुंभ का लक्ष्य इसे और बेहतर बनाते हुए शून्य आग की घटना सुनिश्चित करना है.

इसे भी पढे़:  khumbh mela: महाकुंभ में आने वाले मेहमान अशोक स्तंभ की यादें साथ लेकर जाएंगे, जानें योगी सरकार का प्लान

 

इसे भी पढे़: Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वालों को नहीं करनी होगी सीट की मारामारी, 18 ट्रेनों में लगेंगे सामान्य श्रेणियों के कोच

Trending news