Corona Updates: कोरोना का बढ़ता ग्राफ एक बार फिर देशवासियों की चिंता बढ़ाने लगा है. जून आते ही लोगों को नई लहर की डर सताने लगा है. मुंबई में 33 फीसदी कोरोना केसों में इजाफा हुआ है तो वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22% ज्यादा नए केस सामने आए हैं. आज के दिन यानी बुधवार की बात करें तो मुंबई में 2293 नए केस सामने आए हैं, जो कि 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा दैनिक कोरोना केस हैं.


देखें दैनिक कोरोना ग्राफ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई के अलावा राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना के 1375 नए केस सामने आए तो 2 की मौत भी दर्ज की गई. मुंबई में BMC ने मेडिकल बुलेटिन में कहा कि बुधवार को शहर में कोरोना के 2,293 नए मामले दर्ज किए गए, जो 23 जनवरी के बाद से सबसे अधिक दैनिक कोरोना केस हैं. साथ ही 1 मौत भी दर्ज की गई. 


5 महीने बाद इतने मामले आए सामने


BMC के मुताबिक मुंबई में कोरोना केसों की कुल संख्या अब 10,85,882 हो गई है, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 19,576 हो गई. आपको बता दें कि मुंबई में 5 महीने के बाद 2,000 केस प्रतिदिन का आंकड़ा पार हुआ है. गौरतलब है कि बीते दिन यानी मंगलवार को कोरोना के 1,724 नए मामले और 2 की मौत हुई थी.


यह भी पढ़ें: बिना शादी के पैदा हुआ बच्चा क्या प्रॉपर्टी का हकदार होगा? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला


दिल्ली में भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी


उल्लेखनीय है कि दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 1,375 नए कोरोना केस सामने आए. 


ऐसा है पूरे देश का ग्राफ


भारत में पिछले 24 घंटों में 8,822 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड के मामलों में वृद्धि जारी है, जिससे देश में कोरोना केसों की कुल संख्या 4,32,45,517 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपना डाटा जारी करते हुए कहा कि देश में सक्रिय मामले बढ़कर 53,637 हो गए हैं.


LIVE TV