Hume pipe bridge over Indus River: भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में चीन के इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार बढ़ाते जाने की मुहिम को कड़ा जवाब दिया है. स्नो लेपर्ड ब्रिगेड के न्योमा सैपर्स ने पूर्वी लद्दाख में इंफ्रा डेवलपमेंट के हिस्से के रूप में सिंधु नदी पर एक मजबूत ह्यूम पाइप पुल का निर्माण किया है. यह पुल कनेक्टिविटी को काफी हद तक बढ़ाएगा और सेना और नागरिकों दोनों के लिए न्योमा और निडर के गांवों तक आसान पहुंच प्रदान करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स का वीडियो वायरल


भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने मंगलवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में पूर्वी लद्दाख में न्योमा और निडर इलाके के गांवों के बीच नागरिकों और सेना की आवाजाही आसान करने के लिए पुल को बनाने की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है.



ह्युम पाइप की मल्टी लेयरिंग के बाद पुल का ठोस कंस्ट्रक्शन 


एक मिनट सात सेकेंड के इस वीडियो में पुल बनने की पूरी प्रक्रिया के साथ ही सेना के कई भारी वाहनों को पुल पर चलते हुए भी दिखाया गया है. इसके जरिए पुल की मजबूती भी दिख रही है. पुल बनाने के लिए सेना के काबिल इंजीनियर्स ने ह्युम पाइप की मल्टी लेयरिंग करने के बाद इस पर ठोस कंस्ट्रक्शन वर्क किया है. पुल को रिकॉर्ड समय में पूरा किए जाने की बात कही जा रही है.


ये भी पढ़ें - Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बना रहा जमात-ए-इस्लामी क्या है? कट्टरपंथी ताकतों ने क्यों भड़काई हिंसा की आग


हाल ही में चीन ने पैंगोंग झील पर बनाया था 400 मीटर का पुल


इससे पहले 30 जुलाई को लद्दाख में भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चीन सरकार के 400 मीटर लंबे पुल का निर्माण पूरा करने की खबर आई थी. यह पुल 1958 से चीन के कब्जे वाले इलाके में बनाया गया था. इस नए बने पुल की मदद से चीन की सेना को पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट के बीच ट्रूप्स की आवाजाही करने में बड़ी आसानी हो सकती है. चीन के इस पुल के निर्माण पर भारत के लिए चिंतित होना स्वाभाविक था.


ये भी पढ़ें - Pangong China Bridge: लद्दाख में पैंगोग झील के पास चीन के पुल का काम पूरा, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी आवाजाही, भारत के लिए कितनी चिंता