घर के बालकनी गार्डन की फोटो डाली, लोगों को दिख गया गांजे का पौधा और फिर जो हुआ...
Viral News: सिक्किम के नामची से ताल्लुक रखने वाले 37 साल के सागर गुरुंग और उनकी 38 वर्षीय पत्नी उर्मिला कुमारी सदाशिवनगर के एमएसआर नगर इलाके में दो साल से रह रहे थे. उर्मिला एक होममेकर हैं और सागर एक खाने की दुकान चलाते हैं. सोशल मीडिया पर ये दोनों ही काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ होम गार्डन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
Balcony Ganja: बेंगलुरु का एक कपल उस वक्त कानूनी मुश्किलों में फंस गया, जब उन्होंने फेसबुक पर अपने बालकनी गार्डन की तस्वीरें शेयर कीं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन तस्वीरों में कई पौधे दिख रहे थे, जिनकी पहचान बाद में गांजे के पौधे के तौर पर हुई.
सिक्किम के नामची से ताल्लुक रखने वाले 37 साल के सागर गुरुंग और उनकी 38 वर्षीय पत्नी उर्मिला कुमारी सदाशिवनगर के एमएसआर नगर इलाके में दो साल से रह रहे थे. उर्मिला एक होममेकर हैं और सागर एक खाने की दुकान चलाते हैं. सोशल मीडिया पर ये दोनों ही काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ होम गार्डन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
लेकिन बागवानी का ये शौक उनको इतना भारी पड़ जाएगा, ये शायद दोनों ने कभी नहीं सोचा होगा. दरअसल उर्मिला ने जब पौधों की तस्वीरें डालीं तो उनके एक फॉलोअर ने उनमें गांजे का पौधा देखा. इसके बाद उसने पुलिस को खबर दी. 5 नवंबर को पुलिस ने उनके घर पर रेड डाली.
जब पुलिस वहां पहुंची तो कपल ने उनका विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया. जब पुलिस ने छानबीन की तो उन्होंने पाया कि दो फूलों के गमलों को उनके आने से पहले ही खाली कर दिया गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्मिला को उनके एक रिश्तेदार ने संभावित रेड पड़ने की जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पौधों को कूड़ेदान में फेंक दिया. लेकिन बावजूद इसके गांजा के पौधे के कुछ हिस्से और पत्ते उसी में पड़े रह गए.
बाद में जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सागर और उर्मिला ने गांजा उगाने की बात कबूल की और पुलिस को फेंके गए पौधों के बारे में बताया. अधिकारियों ने गमलों से 54 ग्राम गांजा बरामद किया और दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए. कपल पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं.
अधिकारियों का मानना है कि कपल बड़े पैमाने पर यह काम कर रहा होगा. मुमकिन है कि वह व्यावसायिक मकसद के लिए गांजा की खेती कर रहा हो. पुलिस ने पुष्टि की है कि तस्वीरें 18 अक्टूबर को अपलोड की गई थीं, हालांकि उर्मिला ने पहले इसे शेयर करने से इनकार किया था. कपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनको स्टेशन से ही बेल मिल गई.